8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बन रही है कंगना रनौत की Tanu Weds Manu 3, आर माधवन के साथ बनेगी फिर जोड़ी, होगा ये ट्विस्ट

Tanu Weds Manu 3: पहले और दूसरे पार्ट की तरह 'तनु वेड्स मनु 3' भी कंगना रनौत आर माधवन के साथ रोमांस करती दिखेंगी, यहां जानिए लेटेस्ट अपडेट।

2 min read
Google source verification
tanu weds manu 3

Tanu Weds Manu 3: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत फिल्म 'तनु वेड्स मनु 3' कन्फर्म हो गई है। इसकी स्क्रिप्टिंग हो गई है, ये जानकारी डायरेक्टर आनंद एल राय ने दी है। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म 'तनु वेड्स मनु' वर्ष 2011 में रिलीज हुई थी।

इसकी दूसरी किस्त 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' वर्ष 2015 में प्रदर्शित हुई। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया। दोनों फिल्म में कंगना रनौत और आर. माधवन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अब दर्शकों को इसकी तीसरी किस्त का बेसब्री से इंतजार है।

यह भी पढ़ें: Kick 2: ‘सिकंदर’ के सेट से ‘किक-2’ पर आई लेटेस्ट अपडेट, सलमान खान का लुक भी हुआ रिवील

ट्रिपल रोल में कंगना रनौत

कहा जा रहा है कि 'तनु वेड्स मनु' की तीसरी किस्त की तैयारी की जा रही है। चर्चा है कि निर्देशक आनंद एल राय और उनके राइटिंग पार्टनर हिमांशु शर्मा ने 'तनु वेड्स मनु 3' की कहानी को अंतिम रूप दे दिया है। कहा जा रहा है कि 'तनु वेड्स मनु 3' में कंगना रनौत ट्रिपल भूमिका में नजर आ सकती हैं।

यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय और अभिषेक के तलाक की अफवाहों के बीच Amitabh Bachchan का स्टेटमेंट हुआ वायरल, बोले- आधा…

'तनु वेड्स मनु 3' की रिलीज डेट

यह भी पढ़ें: सलमान खान से मिलीं ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या? फोटो देख सोशल मीडिया पर मचा भयंकर बवाल

यदि सब कुछ सही रहा तो कंगना पहली बार तीन किरदार में नजर आएंगी। 'तनु वेड्स मनु 3' की शूटिंग 2025 के मध्य में शुरू होने की संभावना है। इससे जुड़े सोर्स ने बताया, "कंगना अपने करियर की पहली ट्रिपल भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हैं। ये फ़िल्म उन्हें एक कलाकार के नए पहलुओं को समझने का मौका देगी।" मेकर्स का ‘तनु वेड्स मनु 3’ को 2026 में रिलीज करने का प्लान है।