8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kick 2: ‘सिकंदर’ के सेट से ‘किक-2’ पर आई लेटेस्ट अपडेट, सलमान खान का लुक भी हुआ रिवील

Kick 2 Update: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किक’ का सीक्वल बनने जा रहा है। ‘किक-2’ से उनका पहला लुक भी सामने आया है।

2 min read
Google source verification
Kick 2 Update Salman Khan announces Kick 2 from Sikandar sets look here

Kick 2 Update: प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने कई टॉप एक्टर्स के साथ काफी बड़ी हिट फिल्में दी हैं। उनकी सबसे सफल पार्टनरशिप में से एक सलमान खान के साथ हैं, जिनके साथ मिलकर उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्में बनाई हैं।

लगभग 10 साल बाद ये जोड़ी फिल्म ‘सिकंदर’ के जरिए फिर से साथ आई है। मगर इसके अलावा भी एक और फिल्म दोनों करने जा रहे हैं। ये होगी 'किक-2', जिसकी एक झलक साजिद नाडियाडवाला ने शेयर की है, इसे देखकर फैंस सरप्राइज हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: Sikandar Update: ‘सिकंदर’ में कैसा होगा सलमान खान का लुक, वायरल फोटो में हो गया रिवील

यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय और अभिषेक के तलाक की अफवाहों के बीच Amitabh Bachchan का स्टेटमेंट हुआ वायरल, बोले- आधा…

किक-2 लेटेस्ट अपडेट

सोशल मीडिया पर नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने सलमान खान की एक बेहतरीन तस्वीर के साथ ‘किक 2’ का ऐलान किया है। पोस्ट में एक खास कैप्शन भी लिखा है-"यह एक शानदार किक 2 फोटो शूट था सिकंदर….!!! फ्रॉम ग्रैंड साजिद नाडियाडवाला"

200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली सलमान खान की पहली फिल्म

साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान ने 2014 में ‘किक’ के साथ धूम मचाई, जो साजिद की बतौर निर्देशक पहली फिल्म थी। किक एक बड़ी हिट साबित हुई, दर्शकों ने इसे खूब सराहा और ये सलमान खान की पहली 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बनी।

यह भी पढ़ें:ऐश्वर्या राय के एक्स ने सलमान खान पर निकाली भड़ास? लोग बोले- SRK की तारीफ करनी थी भाईजान की…

सलमान खान की आने वाली फिल्में

ये 2014 की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बनकर सामने आई। अब एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया है क्योंकि साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान ‘किक 2’ के लिए तैयारी कर रहे हैं।  इसके अलावा वो ईद 2025 पर भी धमाका करने वाले हैं ‘सिकंदर’ के साथ, जो साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बन रही है और ए आर मुरुगादास इसे डायरेक्ट कर रहे हैं।