scriptOTT Web Series: बिस्तर और पानी की बॉटल रखें तैयार, इन वेब सीरीज को देख डर से हिल भी नहीं पाएंगे आप | Watch top web series betaal to typewriter on these ott platform 2024 | Patrika News
मनोरंजन

OTT Web Series: बिस्तर और पानी की बॉटल रखें तैयार, इन वेब सीरीज को देख डर से हिल भी नहीं पाएंगे आप

रोंगटे खड़े कर देने वाला सीन और भयानक म्यूजिक देख कांप जाएगी आपकी रूह। बिस्तर से उठने की भी नहीं होगी हिम्मत।

मुंबईMar 17, 2024 / 09:00 pm

Swati Tiwari

horror web series on ott

इन वेब सीरीज को देख डर से हिल भी नहीं पाएंगे आप

OTT Web Series: वेब सीरीज का क्रेज लोगों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा। फिल्मों से ज्यादा लोग सीरीज देखना पसंद करते हैं। रोमांस और थ्रिलर से भरपूर सीरीज तो आपने बहुत देखी होगी पर आज हम आपको ऐसे कुछ वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देखने के बाद आप बिस्तर से भी उठने से पहले दस बार सोचेंगे। आप ये वेब सीरीज अपने दोस्तों के सजेस्ट या चैलेंज कर सकते हैं। चलिए आज आपको बताते हैं हॉरर सीरीज की पूरी लिस्ट
यह सीरीज अन्विता दत्त निर्देशित एक हॉरर सीरीज (Horror Series) है। बंगाल में एक युवा दुल्हन भूत से परेशान हो जाता है। लास्ट में एक्टर के साथ जो होता वो आप सपने में भी नहीं सोच सकते। इस सीरीज में तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) और अविनाश तिवारी (Avinash Tiwari) मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।
वेब सीरीज की कहानी एक आदिवासी गांव की है। जहां अजय मुदलावन नाम का कॉन्ट्रैक्टर हाइवे बना रहा है। लेकिन गांव वाले इसका विरोध करते हैं।फोर्स गांव खाली कराने के बाद जब टनल खोलने पहुंचती है। गांव वाले फोर्स और विक्रम को सावधान करते हैं कि टनल में शैतान है। जैसे ही टनल को खोलते ही फोर्स के लिए दिक्कतें शुरू हो जाती हैं। उसमें कुछ अजीब किस्म के शैतान निकलते हैं। इस सीरीज को देखने के बाद आप पानी पिने भी अकेले नहीं जा पाएंगे।
वेब सीरीज (OTT Web Series) ‘टाइपराइटर’ की कहानी एक विला पर आधारित है, जो कुछ साल पहले हुई एक रहस्यमयी मौत की वजह से हॉन्टेड बन चुका है। विला के पास पास रहने वाले तीन लोग इसका सच जानना चाहते हैं और ये सीरीज इन्हीं तीन किरदारों के इर्द गिर्द घूमती नजर आती है। ये वेब सीरीज आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
9 एपिसोड की इस वेब सीरीज में खतरनाक सीन्स के साथ जबरदस्त कहानी दिखाई गई है। इसमें एक केयरटेकर की भयानक कहानी दिखाई गई है, जो दो बच्चों की देखभाल करने उनके घर जाती है। आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख हिंदी में देख सकते हैं। ये वेब सीरीज सबसे खतरनाक सीरीज में से एक है। इसे देखने के बाद बिस्तर से भी उठने की हिम्मत नहीं होगी।

Home / Entertainment / OTT Web Series: बिस्तर और पानी की बॉटल रखें तैयार, इन वेब सीरीज को देख डर से हिल भी नहीं पाएंगे आप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो