मनोरंजन

Palak Tiwari Income: गाने, फिल्म और ऐड से कितना कमाती है पलक तिवारी? आज भी लेती है मां से शॉपिंग की परमिशन

Palak Tiwari Income: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं। लेकिन पैसों के मामले में उन्हें अब भी अपनी मां की परमिशन लेनी पड़ती है। इसके अलावा, पलक तिवारी के इनकम सोर्स पर भी नजर डालते हैं।

Jul 02, 2023 / 02:36 pm

Priyanka Dagar

पलक तिवारी और मां श्वेता तिवारी

Palak Tiwari Income: फेमस टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने अपने शानदार लुक्स और एक्टिंग से उन्होंवे अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हासिल कर ली है और वह इंडस्ट्री में एक बड़ी स्टार बन गई हैं। हार्डी संधू के म्यूजिक वीडियो ‘बिजली बिजली’ में काम करने के बाद पलक को रातोंरात सफलता मिली। लेकिन क्या आप जानते हैं वो छोटे-मोटे बिल्स के लिए अभी भी अपनी मां श्वेता पर ही निर्भर हैं और उन्हीं से पैसे लेती हैं।
श्वेता तिवारी से शॉपिंग की परमिशन लेती हैं पलक
Palak Tiwari को हर बार ऑनलाइन शॉपिंग करते समय अपनी मां श्वेता तिवारी से ओटीपी मांगना पड़ता है। सिर्फ इसलिए कि वह सबसे फेमस टेलीविजन एक्ट्रेसेस में से एक की बेटी हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि वह एक बिगड़ैल बच्ची हैं। दरअसल, पलक अपने पैसों को लेकर सतर्क रहती हैं और उन्होंने अक्सर अपने परिवार का सपोर्ट करने की इच्छा जताई है। आइए ‘किसी का भाई किसी की जान’ एक्ट्रेस की इनकम के कई सोर्सेज पर एक नज़र डालते हैं।
पलक तिवारी की नेट वर्थ
एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पलक तिवारी की कुल संपत्ति लगभग 15.20 करोड़ रुपए हैं। उनकी कमाई उनके प्रोजेक्ट के आधार पर अलग-अलग होती है। बताया जाता है कि वीडियो सॉन्ग्स के लिए पलक लगभग 30 लाख लेती हैं और उन्हें फिल्मों के लिए 50 से 60 लाख रुपए मिलते हैं। जैसे-जैसे पलक तिवारी का करियर आगे बढ़ रहा है, उनकी इनकम के कई सोर्स बढ़ते जा रहे हैं। एक्टिंग, ब्रांड और सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने खुद का नाम बनाया है।

Hindi News / Entertainment / Palak Tiwari Income: गाने, फिल्म और ऐड से कितना कमाती है पलक तिवारी? आज भी लेती है मां से शॉपिंग की परमिशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.