scriptRanveer Singh replace Vicky Kaushal from big budget movie the immortal ashwatthama fans got angry on twitter | 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' से विक्की कौशल के हटते ही ट्विटर पर भड़के फैंस, इस एक्टर को लेने पर सुनाई खरी खोटी | Patrika News

'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' से विक्की कौशल के हटते ही ट्विटर पर भड़के फैंस, इस एक्टर को लेने पर सुनाई खरी खोटी

locationमुंबईPublished: Apr 13, 2023 02:06:29 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

The Immortal Ashwatthama : विक्की कौशल की फिल्म द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जिसके मुताबिक, पहले फिल्म डिब्बाबंद हो गई थी। लेकिन अब जब फिल्म पर काम शुरू हुआ है तो फिल्म से विक्की को हटा दिया गया है। जिससे उनके फैंस काफी नाराज हैं।

 

ranveer_singh_replace_vicky_kaushal_from_big_budget_movie_the_immortal_ashwatthama_fans_got_angry_on_twitter.png
बाॅलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने साल 2021 जनवरी में अपनी मच अवेटेड फिल्म 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' (The Immortal Ashwatthama) का ऐलान किया था। जिसके बाद से ही फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार रक रहे थे। लेकिन बाद में फिल्म टल गई और डिब्बाबंद हो गई। खुद विक्की ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में इस फिल्म के बंद होने का अफसोस जताया था। अब खबर है कि फिल्म वापस ट्रैक पर लौट चुकी है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा में अब विक्की कौशल नहीं बल्कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के होने की खबरें आ रही हैं। जिससे फैंस नाराज हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.