scriptsidharth malhotra kiara advani wedding couple reached manish malhotra home for finalize outfits their wedding | वेडिंग आउटफिट्स फाइनल करने मनीष मल्होत्रा के घर पहुंचे सिद्धार्थ​-कियारा! अगले महीने बजेगी शहनाई? | Patrika News

वेडिंग आउटफिट्स फाइनल करने मनीष मल्होत्रा के घर पहुंचे सिद्धार्थ​-कियारा! अगले महीने बजेगी शहनाई?

locationमुंबईPublished: Dec 25, 2022 01:03:53 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

Sidharth Malhotra-Kiara Advani spotted Manish Malhotra house : सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच शनिवार शाम ये कपल जाने माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर स्पॉट हुआ।

sidharth_malhotra-kiara_advani_spotted_manish_malhotra_house.png
Sidharth Malhotra-Kiara Advani spotted Manish Malhotra house
Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding : सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी (Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding) की खबरें पिछले काफी समय से गॉसिप गलियारों में सुर्खियां बटोर रही हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि अगले साल 2023, जनवरी में कपल (Sidharth Kiara Wedding Date) शादी कर सकता है। फिलहाल इन सभी खबरों पर सिद्धार्थ और कियारा का अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन इन खबरों को हवा तब और मिल गई जब शनिवार देर शाम दोनों को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के घर पर देखा गया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कहा जा रहा है कि कियारा और सिद्धार्थ अपनी वेडिंग आउटफिट (Sidharth Kiara Wedding Outfits) फाइनल करने के लिए फैशन डिजाइनर के घर पहुंचे थे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.