scriptयूपी की इस सीट पर चुनाव आयोग की सीधी नजर | Lok sabha election 2019 UP police flag march in aliganj vidhan sabha | Patrika News
एटा

यूपी की इस सीट पर चुनाव आयोग की सीधी नजर

अर्धसैन्य बल, पीएसी और तीन राज्यों की पुलिस ने किया शक्ति प्रदर्शन

एटाApr 28, 2019 / 10:53 am

suchita mishra

police flag march

police flag march

एटा। फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले अलीगंज विधानसभा क्षेत्र में चौथे चरण के अंतर्गत 29 अप्रैल को मतदान होना है। इसके लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह तैयार है। अलीगंज अतिसंवेदनशील है। इसके मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। अर्धसैन्य बल, पीएसी और तीन राज्यों की पुलिस ने फ्लैग मार्च कर अराजकत तत्वों को संदेश दिया कि गड़बड़ी न करें। अलीगंज पर चुनाव आयोग भी नजर रख रहा है।
छावनी में बदल गया अलीगंज

एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) स्वप्निल ममगाई के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में तीन राज्यों की पुलिस,पीएसी, भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स मौजूद रहा। अतिसंवेदनशील विधानसभा होने के कारण पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है। ऐसा लगा अलीगंज नगर छावनी में तब्दील हो गया हो।
3.31 लाख मतदाता

अलीगंज में 413 बूथ बनाये गए हैं। 104 बूथ अतिसंवेदनशील की श्रेणी में आते हैं। 3 लाख 31 हजार 484 मतदाता हैं। एसएसपी स्वप्निल ममगाई ने कहा कि जैसे दो चरणों में एटा में मतदान करा चुके हैं, वैसे ही चौथे चरण में भी शांतिपूर्ण मतदान होगा। मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें। किसी से डरने की जरूरत नहीं है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App

Home / Etah / यूपी की इस सीट पर चुनाव आयोग की सीधी नजर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो