scriptप्ररेणा ऐप पर सेल्फी लेने के लिए बेटे को ले गया था स्कूल, लौटते हुए शिक्षक के साथ बड़ा हादसा, बेटे की हालत गंभीर | Primary teacher death in road accident | Patrika News
एटा

प्ररेणा ऐप पर सेल्फी लेने के लिए बेटे को ले गया था स्कूल, लौटते हुए शिक्षक के साथ बड़ा हादसा, बेटे की हालत गंभीर

रास्ते में लौटते समय शिक्षक के साथ बड़ा हादसा हो गया।

एटाSep 07, 2019 / 03:35 pm

धीरेंद्र यादव

प्ररेणा ऐप पर सेल्फी लेने के लिए बेटे को ले गया था स्कूल, लौटते हुए शिक्षक के साथ बड़ा हादसा, बेटे की हालत गंभीर

प्ररेणा ऐप पर सेल्फी लेने के लिए बेटे को ले गया था स्कूल, लौटते हुए शिक्षक के साथ बड़ा हादसा, बेटे की हालत गंभीर

आगरा। प्रेरणा ऐप पर सेल्फी अपलोड करने का नियम तो लागू हो गया, लेकिन कई ऐसे शिक्षक हैं, जिन्हें स्मार्ट फोन चलाना ही नहीं आता है। अब सरकारी आदेशों का तो पालन करना है, इसलिए शिक्षक अपने बेटे को साथ ले गया था, जिससे वह बेटे से पूछकर सेल्फी लेकर इस ऐप पर अपलोड कर सके, लेकिन रास्ते में लौटते समय शिक्षक के साथ बड़ा हादसा हो गया। एक्सीडेंट में शिक्षक की मौत हो गई, जबकि उसके बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें – NRI के पुत्र को जान से मारने की धमकी देकर पांच करोड़ की फिरौती मांगने वाले आए पुलिस के हाथ, आरोपियों में घर का अहम सदस्य भी शामिल

यहां का है मामला
ब्लॉक सकीट के प्राइमरी स्कूल हृकिशनपुर में तैनात 50 वर्षीय गंगा सिंह को स्मार्ट फोन चलाना नहीं आता था। इसके चलते वो रोजाना स्कूल खोलते समय और बंद करते समय सेल्फी लेने के लिए अपने बेटे को स्कूल साथ ले जाते थे। शनिवार को भी वे अपने बेटे को स्कूल साथ ले गए थे। रास्ते में बाइक से लौटते समय सड़क दुर्घटना में गंगा सिंह की मौत हो गई, जबकि उनका 22 वर्षीय बेटा जिदंगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।
ये भी पढ़ें – भारतीय मजदूर संघ की जिला कार्यकारिणी गठित, इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी, देखें पूरी सूची

इस ऐप को मान रहे जिम्मेदार
वहीं सड़क दुर्घटना में गंगा सिंह की मौत के बाद अन्य शिक्षक इस ऐप को जिम्मेदार मान रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि शिक्षक इतने तनाव में हैं, कि वे कुछ भी काम सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं। गंगा सिंह भी इस ऐप के विरोध में थे, लेकिन सरकारी नीतियों के आगे झुक गए थे। वृद्ध शिक्षक गंगा सिंह को स्मार्ट फोन चलाना ही नहीं आता, तो वे सेल्फी लेकर इस ऐप पर कैसे अपलोड करते। इसलिए रोजाना पुत्र को स्कूल साथ ले जा रहे थे।

Home / Etah / प्ररेणा ऐप पर सेल्फी लेने के लिए बेटे को ले गया था स्कूल, लौटते हुए शिक्षक के साथ बड़ा हादसा, बेटे की हालत गंभीर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो