scriptशिवपाल सिंह यादव नहीं बचा पाएंगे अपनी जमानत, प्रसपा समेत उनका भी खत्म हो जाएगा वजूद | BJP leader Manish Yadav statement on Shivpal Singh Yadav | Patrika News
इटावा

शिवपाल सिंह यादव नहीं बचा पाएंगे अपनी जमानत, प्रसपा समेत उनका भी खत्म हो जाएगा वजूद

– शिवपाल सिंह यादव का एक भी प्रत्याशी नहीं जीत पाएगा चुनाव, जमानत होगी जब्त- मुलायम की वजह से शिवपाल की पहचान, लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद वजूद होगा खत्म- अब जसवंत नगर से अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएंगे शिवपाल यादव – बीजेपी नेता मनीष यादव की हुंकार

इटावाMay 22, 2019 / 08:38 am

नितिन श्रीवास्तव

BJP leader Manish Yadav statement on Shivpal Singh Yadav

‘शिवपाल सिंह यादव नहीं बचा पाएंगे अपनी जमानत, प्रसपा समेत उनका भी खत्म हो जाएगा वजूद’

इटावा. भारतीय जनता पार्टी के नेता मनीष यादव का कहना है कि हर चैनल के अपने-अपने अलग-अलग एग्जिट पोल आए हैं। लेकिन वास्तविकता यह कि हिंदुस्तान की जनता दोबारा मोदी सरकार चाह रही है। पीएम नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास से जनता काफी खुश है। इसी का नतीजा है कि एक बार फिर पूर्ण बहुमत से बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। एग्जिट पोल का आंकड़ा कम ज्यादा हो सकता है, लेकिन देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार दोबारा बनने जा रही है।

शिवपाल का राजनैतिक वजूद होगा खत्म

मनीष यादव ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त होने वाली है। यहां तक कि फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर खुद शिवपाल सिंह यादव की जमानत बचने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र से वह हमेशा शिवपाल यादव की अराजकता और गुंडागर्दी के खिलाफ आवाज उठाएंगे और उनके खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। मनीष यादव के मुताबिक जसवंतनगर सीट से वह कभी शिवपाल सिंह से चुनाव नहीं हारे, बल्कि वह मुलायम सिंह यादव और समाजवादी पार्टी से चुनाव हारे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में प्रसपा जेसे तमाम दल बनकर उभरते हैं और चले जाते हैं। शिवपाल ने अपने स्वार्थ के लिए प्रसपा का निर्माण किया है, लेकिन उनका स्वार्थ कभी सिद्ध नहीं होगा। शिवपाल का अस्तित्व केवल उनके बड़े भाई मुलायम की वजह से है, लेकिन अब जब नेता जी ने ही उनसे दूरी बना ली है तो संसदीय चुनाव के नतीजे के साथ ही शिवपाल का राजनैतिक वजूद भी पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।
पूरा इंटरव्यू देखें:

https://youtu.be/V2qOzHiMonk

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो