scriptरोजी-रोटी की रक्षा करो: मुकुट सिंह | Communist Party of India over income and food for poor | Patrika News
इटावा

रोजी-रोटी की रक्षा करो: मुकुट सिंह

माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के देशव्यापी मांग दिवस पर प्रधानमंत्री को डीएम के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया।

इटावाJun 16, 2020 / 10:17 pm

Abhishek Gupta

Etawah news

Etawah news

इटावा. माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के देशव्यापी मांग दिवस पर प्रधानमंत्री को डीएम के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में प्रमुख रूप से सभी गैर-आयकरदाता परिवारों को 7500 रूपये 6 माह तक नकदी हस्तांतरण, सभी जरूरतमंदो को 6 माह 10 किलो प्रतिव्यक्ति फ्री राशन, मनरेगा में सभी इच्छुको को साल में 200 दिन काम समय से भुगतान, इसका शहरी-गरीबों के लिए विस्तार, बेरोजगारी भत्ता, राष्ट्रीय सम्पत्ति की लूट और सार्वजनिक संस्थानों के निजीकरण पर रोक, श्रम कानूनो की बहाली तथा किसान विरोधी अध्यादेशों को रदद करने आदि मांगो को उठाया गया।
माकपा के प्रांतीय नेंता मुकुट सिंह ने मोदी सरकार को कोरोना महामारी से निपटने में बुरी तरह असफल बताते हए कहा कि बिना तैयारी के लगाये गये लाकडाउन में महामारी विशेषज्ञों और अर्थशास्त्रियों के सुझावों को नजरंदाज कर मोदी सरकार अपना छुपा एजेडा आगे बढा रही है। जनतांत्रिक अधिकारो और संविधान पर हमले कर रही है। करोडो लोगो/प्रवासियों को अमानवीय मुसीबते झेलनी पड रही हैं, 14 करोड बेरोजगार और 45-50 करोड भुखमरी का शिकार हुए हैं। माकपा इनके लिए संघर्ष कर रही है।
शहर मंत्री प्रेमशंकर यादव ने जिलापूर्ति विभाग को भ्रष्टाचार का अडडा बताते हुए राशन वितरण में धांधली, नये कार्ड न बनाने, मनामाने तरीके से यूनिट काटने, घटतौली जैसे मामलों को उठाया। सीटू नेता ज्वाय मुखर्जी एवं नौजवान सभा के जिलामंत्री नरेन्द्र शाक्य, निजामुददीन अंसारी, संकट नारायण, नबाब सिंह, खुशबू आदि ने मांगे उठायी। शाहग्रान, चूनाचक्की पुरवियाटोला, दरी मोहल्ला, काशीराम कालौनी, ऊसरा अडडा आदि। यासीनगर, सिरसा, चितभवन, सरसईनावर, नगला छत्ते, आदि कई स्थान पर मांग दिवस मनाया गया। जिन्हें माकपा जिलामंत्री नाथूराम यादव, अमर सिंह शाक्य, संतोष शाक्य, संतोष राजपूत आदि ने सम्बोधित किया।

Home / Etawah / रोजी-रोटी की रक्षा करो: मुकुट सिंह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो