scriptतेजप्रताप सिंह यादव के लिए राजनीतिक जमीन का फैसला जल्द, आया यह बयान | Decision for Samjawadi party leader Tejpratap singh yadav awaited | Patrika News
इटावा

तेजप्रताप सिंह यादव के लिए राजनीतिक जमीन का फैसला जल्द, आया यह बयान

समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव को मैनपुरी से लोकसभा चुनाव का टिकट दिये जाने के बाद तेजप्रताप सिंह यादव के लिए नई राजनीतिक जमीन तलाशने का काम शुरू कर दिया गया है।

इटावाMar 11, 2019 / 10:19 pm

Abhishek Gupta

Tejpratap singh yadav

Tejpratap singh yadav

इटावा. समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव को मैनपुरी से लोकसभा चुनाव का टिकट दिये जाने के बाद तेजप्रताप सिंह यादव के लिए नई राजनीतिक जमीन तलाशने का काम शुरू कर दिया गया है । खुद तेजप्रताप यादव का कहना है कि वह चुनाव लड़ेंगे, लेकिन कहां से, यह अभी तय नहीं है । इसका फैसला एक दो दिन में हो जाएगा ।
ये भी पढ़ें- तारीखों के एलान के बाद अखिलेश यादव ने लिया एक्शन, इस नेता को किया सपा से 6 साल के लिए निष्कासित…

समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए प्रभावी सूत्रों की मानें, तो मुलायम सिंह यादव को मैनपुरी से टिकट दिये जाने के बाद विरोध स्वरूप पार्टी के राष्टीय महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव का सपाईयों ने पुतला फूंक कर विरोध इस बात का जताया कि सांसद तेजप्रताप का टिकट काटने के बाद उनको भी कहीं ना कहीं से उम्मीदवार बनाया जाये, लेकिन पुतला फूंकने के मामले को पार्टी हाईकमान ने बेहद गंभीरता से लिया जिसके नतीजे में पार्टी की जिला ईकाई के अध्यक्ष खुमान सिंह वर्मा समेत पूरी पार्टी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- सपा के बाद बसपा ने घोषित किया गठबंधन का अपना पहला प्रत्याशी, श्रावस्ती से इन्हें उतारा चुनावी मैदान में, हुई बड़ी घोषणा

तेज प्रताप ने कहा- लड़ेंगे चुनाव

मुलायम सिंह यादव के भाई के पौत्र और मैनपुरी सांसद तेज प्रताप को चुनावी विरासत की जमीन मिलेगी या फिर नई संसदीय सीट से भाग्य आजमाएंगे, यह चर्चा जोरों पर है। हालांकि मुलायम सिंह के आजमगढ़ छोड़ने के बाद अखिलेश यादव के खुद वहां से लड़ने की चर्चाएं हैं, लेकिन इस बात से भी कोई इंकार नहीं कर रहा है कि तेजप्रताप वहां से नहीं लड़ेंगे। मंथन यह भी हो रहा है कि यादव वोटों को सहेजने के लिए क्या तेजप्रताप एटा संसदीय सीट से लड़ेंगे। इस मामले में खुद तेज प्रताप का कहना है कि वह चुनाव लड़ेंगे, लेकिन कहां से, यह अभी तय नहीं है। इसका फैसला एक दो दिन में हो जाएगा।
डिंपल के प्रत्याशी घोषित होते ही लगा कयासों पर विराम-

अखिलेश यादव पिछले दिनों जब सैफई आये थे तब अपने कन्नौज और अपने पिता के लिए मैनपुरी की सीटों का ऐलान खुद ही करके गये थे, फिर भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उन्होंने तीन सीटों पर महिलाओं को प्रत्याशी घोषित किया। इसमें एक सीट कन्नौज है, जहां से डिंपल लड़ेंगी। शुक्रवार सुबह मुलायम सिंह को मैनपुरी से प्रत्याशी घोषित किया गया तो यह कयास लगने भी शुरू हो गए कि तेजप्रताप कन्नौज जा सकते हैं। लेकिन डिंपल के प्रत्याशी घोषित होते ही सभी कयासों पर विराम लग गया।
तेजप्रताप को मिल सकती है एटा सीट-

वहीं यह चर्चा शुरू हो गई, क्या यादव परिवार उस आजमगढ़ सीट को छोड़ देगा जिसने मोदी लहर में भी साइकिल चलाई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि अखिलेश यादव आजमगढ़ जाएंगे और तेज प्रताप के लिए नई जमीन तैयार की जाएगी, हालांकि सैफई में इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि अखिलेश लोकसभा के चुनाव में केवल प्रचार करेंगे। ऐसी स्थिति में तेज प्रताप आजमगढ़ की सीट सहेजने के लिए उतर सकते हैं। अगर अखिलेश आजमगढ़ से चुनावी समर में उतरे तो तेज प्रताप के लिए एटा की जमीन मुफीद मानी जा रही है। यादव परिवार का दखल भी वहां अच्छा माना जाता है।

Home / Etawah / तेजप्रताप सिंह यादव के लिए राजनीतिक जमीन का फैसला जल्द, आया यह बयान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो