scriptअजीत यादव ने चीन में जीता गोल्ड, किया देश का नाम रोशन | divyang ajeet yadav won gold medal in china from etawah | Patrika News
इटावा

अजीत यादव ने चीन में जीता गोल्ड, किया देश का नाम रोशन

चीन में स्वर्ण पदक जीतने के बाद दिव्यांग अजीत यादव आगमन पर लोगों ने फूल मालाओं से लाद कर जोरदार स्वागत किया।

इटावाMay 21, 2019 / 08:45 am

आकांक्षा सिंह

lucknow

अजीत यादव ने चीन में जीता गोल्ड, किया देश का नाम रोशन

इटावा. चीन के बीजिंग शहर मे आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलैटिक ग्रैंड प्रिक्स 2019 में भाला फेंक र्स्पधा में स्वर्ण पदक जीतने वाले इटावा जिले के भर्थना के दिव्यांग अजीत यादव का जोरदार स्वागत किया गया। नगला विधी निवासी सुभाष सिंह यादव का छोटा पुत्र अजीत सिंह ने चाइना में भाला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल को प्राप्त किया है।

अजीत सिंह यादव के बाबा राजेंद्र सिंह ने बताया कि मेरा पौत्र अजीत शुरु से ही खेल प्रेमी था और उसने अपना खेल प्रेम जारी रखते हुये जहां विदेश में अपने देश, प्रदेश, जनपद व पैतृक गांव का रोशन किया है इससे हम लोगों को अपार खुशी हो रही है। अजीत सिंह के पिता सुभाष ने अजीत सिंह की कामयाबी पर लख-लख बधाइयां दी। भाई रवि यादव, अंशू यादव, बहन रौली यादव, कीर्ती यादव व माँ पुष्पा देवी सहित पूरा गांव उसके घर आने पर जोरदार स्वागत किया। वहीं कुछ समय पश्चात अजीत ग्वालियर के लिये प्रस्थान कर गये थे।

Home / Etawah / अजीत यादव ने चीन में जीता गोल्ड, किया देश का नाम रोशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो