scriptब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे ने सांसदों से की अपील, बिना समझौते के बड़ा नुकसान सहना होगा | British Theresa May appeal to MPs on brexit | Patrika News
यूरोप

ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे ने सांसदों से की अपील, बिना समझौते के बड़ा नुकसान सहना होगा

– संसद में तीसरी बार ब्रेक्जिट समझौता पेश होगा- पीएम ने बागी सांसदों से की है अपील – उम्मीद है कि तीसरी बार वह सफल होंगी

Mar 18, 2019 / 10:43 am

Mohit Saxena

theresa

ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे ने सांसदों से की अपील, बिना समझौते के बड़ा नुकसान सहना होगा

लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने बागी सांसदों से ब्रेक्जिट पर सम्माननीय समझौता करके देशभक्ति निभाने की रविवार को अपील की। संसद में अगले सप्ताह वह एक बार फिर ब्रेक्जिट समझौता पेश करने जा रही है जो पहले ही दो बार विफल हो चुका है। उन्हें उम्मीद है कि तीसरी बार यह उनके लिए सफल साबित होगा। उनका कहना कि सभी सांसद एकजुट को इस समझौते का समर्थन जरूर करें। अगर ऐसा नहीं होता है तो बड़ा नुकसान सहना पड़ सकता है।
बिना समझौते के अलग हो सकता है

थेरेसा मे ने अपनी पार्टी में ब्रेक्जिट को लेकर अलग-अलग राय रखने वाले सांसदों और हाउस ऑफ कॉमन्स के सभी सांसदों को आगाह किया कि उनके समझौते के फिर से विफल हो जाने का मतलब होगा कि ब्रिटेन कई महीनों तक ईयू से अलग नहीं हो पाएगा और यहां तक कि वह बिना समझौते के ही अलग हो सकता है। ब्रेक्जिट समझौते का प्रस्ताव जनवरी में 230 मतों और बीते सप्ताह 149 मतों के अंतर से गिर गया था। उन्होंने कहा कि अगर संसद यूरोपीय परिषद के सम्मेलन से पहले ब्रेक्जिट समझौते का समर्थन करने का रास्ता तलाश लेती है तो ब्रिटेन यूरोपीय संघ के चुनावों में भाग लिए बगैर इस गर्मी में यूरोपीय संघ से अलग हो जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता तो ब्रिटेन कई महीनों तक यूरोपीय संघ नहीं छोड़ पाएंगे।

Home / world / Europe News / ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे ने सांसदों से की अपील, बिना समझौते के बड़ा नुकसान सहना होगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो