scriptकैम्ब्रिज विश्विद्यालय की पहलः जेल में बैठे-बैठे ही डिग्री पा सकेंगे कैदी | Cambridge University Initiative: Prisoners can get a degree in UK | Patrika News
यूरोप

कैम्ब्रिज विश्विद्यालय की पहलः जेल में बैठे-बैठे ही डिग्री पा सकेंगे कैदी

यूनिवर्सिटी अब ऐसे कैदियों को स्नातक स्तर की पढ़ाई करने का मौका देने जा रही है जो जेल में आने के बाद अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए थे।

नई दिल्लीSep 15, 2018 / 03:28 pm

mangal yadav

Cambridge University

कैम्ब्रिज विश्विद्यालय की पहलः जेल में बैठे-बैठे ही डिग्री पा सकेंगे कैदी

लंदनः कैदियों के जीवन स्तर सुधारने के लिए कैम्ब्रिज विश्विद्यालय ने पहल की है। यूनिवर्सिटी अब ऐसे कैदियों को स्नातक स्तर की पढ़ाई करने का मौका देने जा रही है जो जेल में आने के बाद अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विश्विद्यालय सहायता राशि की व्यवस्था कर कैदियों को डिग्री हासिल करने का अवसर देना चाहता है। ये डिग्री इंस्टिट्यूट ऑफ कंटिन्यूइंग एजुकेशन देगा जो कि कैम्ब्रिज विश्विद्यालय का ही एक भाग है। विश्विद्यालय इसके लिए इंस्टिट्यूट ऑफ कंटिन्यूइंग एजुकेशन को पांच हजार सहायता राशि देगा।

उच्च शिक्षा के लिए प्रमाणपत्र देता है इंस्टिट्यूट ऑफ कंटिन्यूइंग एजुकेशन
दरअसल इंस्टिट्यूट ऑफ कंटिन्यूइंग एजुकेशन ही उच्च शिक्षा के लिए डिग्री देता है। यह इंस्टिट्यूट छात्रों को कम समय में लघु पाठ्यक्रम कराता है। यहां से छात्रों को कम समय में डिग्री दी जाती है। हर साल यहां से हजारों छात्र लघु पाठ्यक्रम की डिग्री हासिल करते हैं। ये प्रमाण पत्र व्यवसायिक भी होती है।

ये भी पढ़ेंः बलात्कार के आरोप में 25 साल में जेल में बंद था यह शख्स, अब सामने आई सच्चाई को जानकर दंग रह गए लोग

जेल से ही आवेदन कर सकेंगे कैदी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सजा काट रहे कैदी जेल के अंदर से ही स्नातक की शिक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन होने के बाद कैदी 14 दिन तक जेल से बाहर आ सकेंगे और विश्वविद्यालय परिसर में रह सकेंगे। बताया जा रहा है कि परीक्षा की व्यवस्था के बारे में अभी तक विश्वविद्यालय ने कोई खुलासा नहीं किया है माना जा रहा है कि ये परीक्षा विश्वविद्यालय या जेल के अंदर हो सकती है। बता दें कि कैम्ब्रिज विश्विद्यालय की इस पहल से कैदियों को काफी राहत मिलेगी। उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद कैदी जब भी जेल से रिहा होंगे तब उन्हें अपना भविष्य संवारने में मदद मिलेगी।

 

Home / world / Europe News / कैम्ब्रिज विश्विद्यालय की पहलः जेल में बैठे-बैठे ही डिग्री पा सकेंगे कैदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो