scriptप्रदर्शनकारियों के आगे झुकी फ्रांस की सरकार, तेल पर लगे टैक्स को हटाने का किया ऐलान | France Govt Reduces Tax on Fuel Price After Big Protest | Patrika News
यूरोप

प्रदर्शनकारियों के आगे झुकी फ्रांस की सरकार, तेल पर लगे टैक्स को हटाने का किया ऐलान

फ्रांस के अंदर पिछले एक साल में तेल के दाम 23 फीसदी बढ़े थे।

Dec 04, 2018 / 03:37 pm

Kapil Tiwari

France Protest

France Govt

पेरिस। कई दिनों के भारी विरोध-प्रदर्शन और आगजनी की घटनाओं के बाद आखिरकार फ्रांस की सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर से टैक्स हटाने का ऐलान कर दिया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, मंगलवार को फ्रांसीसी सरकार ने तेल पर बढ़ाए टैक्स को हटाने का ऐलान कर दिया।

आपातकाल लगाने की सोच रही थी सरकार

आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही लगातार वृद्धि से परेशान जनता ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। बीते शनिवार को प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन हिंसक हो गया, जिसके बाद सरकार आपातकाल लगाने पर विचार करने लगी थी, लेकिन आखिरकार सरकार को प्रदर्शनकारियों के आगे झुकना पड़ा और तेल पर से टैक्स को हटाने का फैसला कर लिया।

प्रदर्शनकारियों से मिलने वाले थे प्रधानमंत्री

आपको बता दें कि फ्रांस के प्रधानमंत्री एडुआर्डो फिलिप्पे मंगलवार को ही प्रदर्शनकारियों से मुलाकात करने वाले थे, लेकिन प्रदर्शनकारी इसके लिए तैयार नहीं हुए तो ऐसे में सरकार को टैक्स हटाने का ही फैसला लेना पड़ा।

 

France Protest
300 से ज्यादा लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

आपको बता दें कि फ्रांस के अंदर नवंबर के शुरुआत से ही पेट्रोल-डीजल पर बढ़े टैक्स का विरोध हो रहा था, लेकिन बीते शनिवार को ये हिंसक हो गया। फ्रांस के इतिहास में इस प्रदर्शन को अभी तक सबसे बड़ा और भयानक प्रदर्शन कहा जाने लगा। करीब एक लाख 36 हजार लोग इस प्रदर्शन में शामिल थे। शनिवार को तो हालात ऐसे खराब हो गए कि सरकार को आपातकाल पर विचार करना पड़ गया। हिंसक घटनाओं में 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की तो वहीं 300 से ज्यादा लोगों के गिरफ्तार होने की खबर थी।
एक साल में 23 फीसदी बढ़े तेल के दाम

बता दें कि फ़्रांस में डीज़ल कारों में इस्तेमाल होने वाला सबसे प्रमुख ईंधन है। पिछले 12 महीनों में डीज़ल की क़ीमत में 23 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है। राष्ट्रपति मैक्रों सरकार ने इस साल प्रति लीटर डीज़ल पर 7.6 फ़ीसदी हाइड्रोकार्बन टैक्स लगा दिया था।

Home / world / Europe News / प्रदर्शनकारियों के आगे झुकी फ्रांस की सरकार, तेल पर लगे टैक्स को हटाने का किया ऐलान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो