scriptडेनमार्क को रूस ने दी परमाणु हमले की धमकी | Russia delivers nuclear warning to Denmark | Patrika News
Uncategorized

डेनमार्क को रूस ने दी परमाणु हमले की धमकी

डेनमार्क में रूसी राजदूत ने कहा कि इस पश्चिमी गठबंधन से बेहतर तालमेल रूस के लिए खतरा होगा

Mar 22, 2015 / 11:17 pm

भूप सिंह

लंदन। रूस ने डेनमार्क को चेताया है कि अगर वह नाटो की मिसाइल डिफेंस शील्ड योजना का हिस्सा बना तो उसके युद्धपोतों को परमाणु हथियारों से नष्ट कर देगा। डेनमार्क में रूसी राजदूत ने कहा कि इस पश्चिमी गठबंधन से बेहतर तालमेल रूस के लिए खतरा होगा। ऎसे में इस स्कैंडिनेवियाई देश को नतीजा भुगतना पड़ेगा।

रूसी राजदूत मिखाइल वैनिन ने एक साक्षात्कार में कहा कि मुझे नहीं लगता कि डेनमार्क पूरी तरह समझता है कि अमरीकी अगुआई वाले मिसाइल डिफेंस शील्ड का हिस्सा बनने के क्या नतीजे होंगे। अगर ऎसा हुआ तो डेनमार्क के युद्धपोत रूसी परमाणु मिसाइलों का निशाना बनेंगे। ऎसा कोई कदम रूस के साथ रिश्तों को बिगाड़ेगा और उसे धन और सुरक्षा दोनों का नुकसान उठाना होगा।

Home / Uncategorized / डेनमार्क को रूस ने दी परमाणु हमले की धमकी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो