scriptमंगल ग्रह पर पृथ्वी जैसा वातारण मिलने बढ़ी जीवन की उम्मीदें | Solid proof of life found on Mars | Patrika News
यूरोप

मंगल ग्रह पर पृथ्वी जैसा वातारण मिलने बढ़ी जीवन की उम्मीदें

मार्स एक्सप्रेस ने जो तस्वीरें भेजी हैं उसके अनुसार, मंगल ग्रह पर पानी, बर्फ, हवा और चट्टानें हो सकती है।

नई दिल्लीNov 25, 2018 / 09:58 pm

mangal yadav

mars

मंगल ग्रह पर पृथ्वी जैसा वातारण मिलने बढ़ी जीवन की उम्मीदें

पेरिसः यूरोपियन स्पेस एजेंसी के मिशन मार्स एक्सप्रेस ने मंगल ग्रह के कई राज खोले हैं। मार्स एक्सप्रेस ने जो तस्वीरें भेजी हैं उसके अनुसार, मंगल ग्रह पर पानी, बर्फ, हवा और चट्टानें हो सकती है। टॉपोग्रफिक स्पिल्ट से पता चला है कि मंगल ग्रह की सतह पर स्थितियां अलग-अलग हैं। तस्वीरों को देखने पता चलता है कि मंगल ग्रह के उत्तरी गोलार्ध में जमीन है, जबकि दक्षिणी हिस्से में गहरे गड्ढे दिखाई दे रहे हैं। अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के अनुसार, मंगल ग्रह पर ज्वालामुखी के विस्फोट के चलते उत्तरी हिस्से में मजबूत मैदानी इलाका तैयार हो गया होगा जबकि बाकी का इलाका बाकी पहले की तरह ही है। वैज्ञानिकों ने तस्वीर देखकर अनुमान लगाया है कि, उत्तरी हिस्से में पथरीली चट्टानें हैं और छोटी पहाड़ियां हैं। इसके अलावा उत्तरी हिस्से के पश्चिम में पानी हो सकता है।

Home / world / Europe News / मंगल ग्रह पर पृथ्वी जैसा वातारण मिलने बढ़ी जीवन की उम्मीदें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो