scriptब्रिटिश पीएम थेरेसा मे ने जालियांवाला बाग के नरसंहार पर खेद जताया, कहा- हमें इसका गहरा अफसोस | Theresa May repeats deep regret for Jallianwala Bagh | Patrika News
यूरोप

ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे ने जालियांवाला बाग के नरसंहार पर खेद जताया, कहा- हमें इसका गहरा अफसोस

नरसंहार में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी
13 अप्रैल 1919 को हुई घटना को सौ साल पूरे हुए
यह दूसरा मौका है जब ब्रिटिश पीएम ने खेद जताया है

नई दिल्लीMay 10, 2019 / 05:33 pm

Mohit Saxena

theresa may

ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे ने जालियांवाला बाग के नरसंहार पर खेद जताया, कहा- हमें इसका गहरा अफसोस

लंदन। लंदन में डाउनिंग स्ट्रीट पर बैसाखी के स्वागत समारोह में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने जलियांवाला बाग नरसंहार पर खेद व्यक्त किया है। गौरतलब है कि 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर के जालियांवाला बाग में हुए इस नरसंहार में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना को सौ साल पूरे हो गए हैं। थेरेसा मे ने कहा कि हमें इस बात का गहरा अफसोस है कि ऐसा क्या हुआ और कितने लोगों को दर्द हुआ। उस दिन जो हुआ उसका लेखा-जोखा सुनने वाला कोई भी व्यक्ति गहराई से जानने में विफल हो सकता है।
लॉस एंजेलिस: घर में मिला हथियारों का जखीरा, एक हजार बंदूकों के साथ हैंड ग्रनेड भी मिले

इस घटना को सबसे खराब बताया

कोई भी वास्तव में कल्पना नहीं कर सकता है कि उन बागानों के आगंतुक एक सौ साल पहले उस दिन कैसे गए थे। थेरेसा मे ने भारतीय प्रवासियों की एक सभा को बताया कि पूरे ब्रिटेन के इतिहास में इस घटना को सबसे खराब बताया जा सकता है। बीते माह भी ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने संसद में जलियांवाला बाग हत्याकांड पर खेद प्रकट कर इसे शर्मनाक बताया था। उन्होंने इस घटना पर दुख व्यक्त किया। यह पहला मौका था जब किसी ब्रिटिश पीएम ने खुलकर इस घटना पर दुख प्रकट किया था। इसकी निंदा की। अब तक जलियावाला बाग हत्याकांड को लेकर किसी भी ब्रिटिश पीएम ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्ति नहीं की थी।

Home / world / Europe News / ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे ने जालियांवाला बाग के नरसंहार पर खेद जताया, कहा- हमें इसका गहरा अफसोस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो