scriptपूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के खिलाफ मुकदमे पर रोक | Tony Blair prosecution blocked by judges | Patrika News
यूरोप

पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के खिलाफ मुकदमे पर रोक

ब्रिटेन की राजधानी स्थित उच्च न्यायालय ने सोमवार को इराकी सेना के पूर्व चीफ ऑफ स्टॉफ द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के खिलाफ इराक युद्ध को लेकर चलाए जाने वाले एक निजी मुकदमे पर रोक लगा दी।

Aug 01, 2017 / 10:03 am

ghanendra singh

Tony Blair

Tony Blair

लंदन। ब्रिटेन की राजधानी स्थित उच्च न्यायालय ने सोमवार को इराकी सेना के पूर्व चीफ ऑफ स्टॉफ द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के खिलाफ इराक युद्ध को लेकर चलाए जाने वाले एक निजी मुकदमे पर रोक लगा दी। समाचार पत्र गार्जियन की रपट के मुताबिक, जनरल अब्दुल वाहेद शन्नान अल रब्बात ने ब्लेयर पर 2003 में सद्दाम हुसैन को उखाड़ फेंकने को लेकर इराक पर हमले के लिए ‘आक्रामकता के अपराध’ का आरोप लगाया। 


Image result for Tony Blair
अदालत ने कहा कि ऐसा कोई अपराध इंग्लैंड व वेल्स में नहीं हुआ है और अदालत ने अपने निर्णय में कहा कि मामले को आगे बढ़ाने की संभावना नहीं है। इराक के पूर्व सेना प्रमुख, ब्लेयर और उस समय के दो अन्य प्रमुख मंत्रियों – विदेश मंत्री जैक स्ट्रा व अटार्नी जनरल लार्ड गोल्डस्मिथ पर मुकदमा चलाना चाहते थे। रपट में कहा गया है कि बीते साल वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत ने निजी अभियोग चलाने की मांग ठुकरा दी थी।

Home / world / Europe News / पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के खिलाफ मुकदमे पर रोक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो