
Board Exam Tips
Board Exam Tips 2024: परीक्षा का दौर चल रहा है। चाहे वो बोर्ड की परीक्षाएं हो या किसी कॉलेज का एंट्रेंस एग्जाम, जरूरत है तो सिर्फ अनुशासन और लगन की। कड़ी मेहनत के साथ-साथ छात्रों को अपनी दिनचर्या में अनुशासन भी शामिल करना चाहिए। इससे न सिर्फ परीक्षा बल्कि हर काम में आपको सफलता मिलेगी।
आप किसी भी परीक्षा की तैयार कर रहे हों उसके लिए बहुत जरूरी है कि आप एक टाइम टेबल फॉलो करें। परीक्षा कितनी नजदीक है टाइम टेबल उसके आधार पर बनाएं। पढ़ने के साथ-साथ ब्रेक का भी समय निर्धारित करें।
परीक्षा के समय फोन हमारा सबसे बड़ा दुश्मन बन जाता है तो बेहतर है कि इससे दूरी बना लें। फोन का इस्तेमाल कम और ना के बराबर करें। सोशल मीडिया से भी दूरी बना लें (Avoid Social Media During Board Exams)। सोशल मीडिया पर कई चीजें बेचैन करने वाली और दिग्भ्रमित करने वाली होती हैं।
परीक्षा के समय किसी भी विषय को पूरा-पूरा पढ़ने की जरूरत नहीं है। परीक्षा जब नजदीक हो तो सिलेबस को ध्यान में रखकर पढ़ें। इससे फालतू की चीजें पढ़ने से बचेंगे। साथ ही आपके समय की बचत होगी। बचे हुए समय में आप अच्छे से रिवीजन कर सकते हैं।
आपकी तैयारी कितनी हो पाई है, इसे जानने के लिए मॉक टेस्ट दें और सैंपल पेपर बनाएं। सैंपल पेपर बनाने से आपका अभ्यास भी होगा और साथ ही आत्मविश्ववास से भी भर जाएंगे। पुराने साल के प्रश्न-पत्र बनाने से आपको समय का भी अंदाजा होगा कि आप कितने समय में एक विषय पूरा कर पाते हैं।
Updated on:
28 Feb 2024 05:37 pm
Published on:
28 Feb 2024 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allएग्जाम टिप्स एंड ट्रिक्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
