scriptNEET PG 2020 काउंसलिंग शेड्यूल जारी, यहां करें महत्वपूर्ण डेट की जांच | NEET PG 2020 counseling schedule released, check important dates | Patrika News
शिक्षा

NEET PG 2020 काउंसलिंग शेड्यूल जारी, यहां करें महत्वपूर्ण डेट की जांच

NEET PG 2020 counseling schedule released: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने एनईईटी 50 प्रतिशत एआईक्यू / डीम्ड / सेंट्रल यूनिवर्सिटीज / एएफएमएस (एमडी / एमएस / डिप्लोमा और एमडीएस) सीट के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग (आवंटन प्रक्रिया) का शेड्यूल अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in. पर जारी कर दिया है।

Mar 03, 2020 / 07:05 pm

Jitendra Rangey

NEET PG 2020 काउंसलिंग शेड्यूल जारी, यहां करें महत्वपूर्ण डेट की जांच

NEET PG 2020 counseling schedule released, check important dates

NEET PG 2020 counseling schedule released: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने एनईईटी 50 प्रतिशत एआईक्यू / डीम्ड / सेंट्रल यूनिवर्सिटीज / एएफएमएस (एमडी / एमएस / डिप्लोमा और एमडीएस) सीट के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग (आवंटन प्रक्रिया) का शेड्यूल अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in. पर जारी कर दिया है।
जिन उम्मीदवारों ने NEET PG 2020 परीक्षा उत्तीर्ण की है उन्हें सलाह दी जाती है कि वे काउंसलिंग शेड्यूल की जांच और डाउनलोड करने के लिए MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उम्मीदवार NEET PG 2020 काउंसलिंग शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

NEET PG 2020 काउंसलिंग शेड्यूल डाउनलोड करें

NEET PG 2020 काउंसलिंग 1 राउंड

NEET PG 2020 के पहले दौर की काउंसलिंग पंजीकरण और भुगतान की सुविधा 12 से 22 मार्च, 2020 तक उपलब्ध होगी। च्वाइस फिलिंग / लॉकिंग का विकल्प 16 से 22 मार्च तक उपलब्ध होगा और सीट आवंटन की प्रक्रिया 23 मार्च से 24 मार्च तक होगी। परिणाम 25 मार्च को घोषित किया जाएगा और उम्मीदवारों को 26 मार्च से 3 अप्रैल, 2020 तक रिपोर्ट करना होगा।
NEET PG 2020 काउंसलिंग 2 राउंड

NEET PG 2020 काउंसलिंग के दूसरे दौर के लिए पंजीकरण और भुगतान की सुविधा 7 अप्रैल से 12 अप्रैल, 2020 तक उपलब्ध रहेगी। च्वाइस फिलिंग / लॉकिंग विकल्प 9 से 12 अप्रैल तक उपलब्ध होगा और सीट आवंटन की प्रक्रिया 13-14 अप्रैल तक होगी। परिणाम 15 अप्रैल को घोषित किया जाएगा और 15 से 22 अप्रैल, 2020 तक रिपोर्टिंग की जाएगी।

नॉन रिपोर्टिंग और नॉन ज्वाइनिंग / खाली सीटों का राज्य कोटे (केवल 50% ऑल इंडिया कोटा) में स्थानांतरण 22 अप्रैल, 2020 को शाम 6:00 बजे होगा।

सेंट्रल / डीम्ड विश्वविद्यालयों के लिए मोप-अप राउंड के लिए सीट्स मैट्रिक्स का प्रदर्शन 11 मई, 2020 को होगा। उम्मीदवार 12 से 17 मई, 2020 तक पंजीकरण कर सकते हैं और भुगतान कर सकते हैं। च्वाइस लॉकिंग 14 से 17 मई तक होगी। सीट आवंटन 18 मई से शुरू होगा और परिणाम 20 मई को घोषित किया जाएगा। 20 से 26 मई, 2020 तक रिपोर्टिंग की जाएगी।

डीम्ड / सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नॉन रिपोर्टिंग और नॉन जॉइनिंग / खाली सीटों का ट्रांसफर 27 मई, 2020 को होगा। डीम्ड / सेंट्रल यूनिवर्सिटीज द्वारा स्ट्रे वेकेंसी राउंड का आयोजन 27 मई, 2020 से 31 मई, 2020 तक होगा।

Home / Education News / NEET PG 2020 काउंसलिंग शेड्यूल जारी, यहां करें महत्वपूर्ण डेट की जांच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो