scriptनेट-जेआरएफ के लिए आई डेट, यहां जानें पूरी जानकारी | Net-JRF date release, know full information here | Patrika News
शिक्षा

नेट-जेआरएफ के लिए आई डेट, यहां जानें पूरी जानकारी

नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट और जूनियर रिसर्च फैलोशिप की तैयारी करने वालों के लिए अच्छी खबर है। इसके आवेदन भरने की डेट आ गई है।

जयपुरMar 13, 2020 / 06:35 pm

Jitendra Rangey

नेट-जेआरएफ के लिए आई डेट, यहां जानें पूरी जानकारी

Net-JRF date release, know full information here

नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट और जूनियर रिसर्च फैलोशिप (National Eligibility Test and Junior Research Fellowship) की तैयारी करने वालों के लिए अच्छी खबर है। इसके आवेदन भरने की डेट आ गई है। नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए 16 मार्च से आवेदन प्रकिया शुरू हो जाएगी। जून महीने में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नेट, जेआरएफ (Net) National Testing Agency, JRF in June) का आयोजन किया जाएगा। नेट के लिए कैंडिडेट 16 मार्च से 16 अप्रेल तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। नेट के आवेदन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन में 55 परसेंट मार्क्स जरूर होने चाहिए। पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के साथ ही मास्टर कोर्स के लास्ट ईयर के स्टूडेंट्स भी नेट की परीक्षा दे सकते हैं। नेट में लेक्चरर और जेआरएफ के लिए अलग-अलग आयु सीमा होती है।
क्या है नेट
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा या ‘यूजीसी नेट’ भारत में एक राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा है। ये स्नातकोत्तर प्रतियोगियों के लिये विश्वविद्यालयों में शिक्षण प्रवेश हेतु अर्हक परीक्षा होती हैं। इसका आयोजन अर्ध-वार्षिक रूप से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा किया जाता है। ज्ञातव्य है कि वर्ष 2009 के दिशानिर्देश के तहत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कालेजों में प्रोफेसर बनने के लिए इस परीक्षा की पात्रता को अनिवार्य बना दिया था।
व्याख्याता (लेक्चररशिप) के लिए किसी भी प्रकार की आयु सीमा नहीं रखी गई है, जेआरएफ के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अभी तक अधिकतम आयु 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए थी लेकिन अब इसके लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित कर दी गयी है। अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आरक्षण नीति के तहत आयुसीमा में छूट दी जाती है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री अनिवार्य है, जबकि अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 50 प्रतिशत अंक जरूरी हैं।
नेट में पोस्ट ग्रेजुएट के विषय के साथ ही परीक्षा में शामिल हुआ जा सकता है। विषयों की पूरी सूची की जानकारी www.ugc.ac.in पर लॉग इन करके ली जा सकती है। इनमें विदेशी भाषा को भी शामिल किया गया है।

Home / Education News / नेट-जेआरएफ के लिए आई डेट, यहां जानें पूरी जानकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो