scriptAIIMS के MBBS कोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा 29 मई को आयोजित होगी  | AIIMS-2016 Entrance Exam Notification | Patrika News
परीक्षा

AIIMS के MBBS कोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा 29 मई को आयोजित होगी 

इस महीने के आखिरी में प्रवेश परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा

Jan 15, 2016 / 12:36 am

विकास गुप्ता

AIIMS-2016 Entrance Exam

AIIMS-2016 Entrance Exam

जयपुर। देश के 7 ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) में संचालित होने वाले एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन के लिए पीएमटी का आयोजन 29 मई को होगा। परीक्षा एम्स दिल्ली की परीक्षा समिति कराएगी। प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम बनाने के लिए बैठक बुलाई गई जिसमें में समिति के अफसरों ने यह निर्णय लिया है।

इस महीने के आखिरी में प्रवेश परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। देश के 7 एम्स में एमबीबीएस की 650 सीटे हैं। इन सभी सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा कराने का जिम्मा मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर ने दिल्ली एम्स को दी है। नई दिल्ली के अलावा एम्स पटना, भोपाल, जोधपुर, भुवनेश्वर, ऋषिकेश और रायपुर में स्थित हैं।

जो स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा में बैठ रहे हैं या अंग्रेजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बॉयोलॉजी के साथ 60 फीसदी अंकों के साथ हायर सेकंडरी परीक्षा पास की वे इसमें बैठ सकते हैं। एसटी, एससी के लिए 50 फीसदी अंक अनिवार्य हैं।

अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट https://www.aiimsexams.org पर नियमित रूप विजिट करते रहें।

Home / Education News / Exam / AIIMS के MBBS कोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा 29 मई को आयोजित होगी 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो