scriptBig News: CBSE की 1 से 15 जुलाई के बीच होगी 10वीं और 12वी की परीक्षाएं, जानें पूरा शेड्यूल | CBSE 10th and 12th examinations to be held from 1st to 15th July | Patrika News
शिक्षा

Big News: CBSE की 1 से 15 जुलाई के बीच होगी 10वीं और 12वी की परीक्षाएं, जानें पूरा शेड्यूल

सीबीएसई की तरफ से परीक्षाओं की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. सीबीएसई ने कहा है कि 1 जुलाई और 15 जुलाई के बीच 10वीं और 12वी की परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगीं।

जयपुरMay 08, 2020 / 05:56 pm

Jitendra Rangey

Big News: CBSE की 1 से 15 जुलाई के बीच होगी 10वीं और 12वी की परीक्षाएं, जानें पूरा शेड्यूल

Big News: CBSE की 1 से 15 जुलाई के बीच होगी 10वीं और 12वी की परीक्षाएं, जानें पूरा शेड्यूल

सीबीएसई की तरफ से परीक्षाओं की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. सीबीएसई ने कहा है कि 1 जुलाई और 15 जुलाई के बीच 10वीं और 12वी की परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगीं।

पोखरियाल ने इन तारीखों का ऐलान किया
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बताया गया था कि जल्द नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा जिसके बाद मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ने इन तारीखों का ऐलान किया है। मंत्री ने कहा कि जुलाई में 15 दिनों के भीतर बची हुई परीक्षाओं को आयोजित किया जाएगा।

छात्रों के लिए अच्छी तैयारी करने का मौका है
उन्होंने कहा कि ये छात्रों के लिए अच्छी तैयारी करने का मौका है। इंटर की मुख्य 12 विषयों की परीक्षाएं होंगी। दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में 10वीं की बची हुई परीक्षाओं को पूरा किया जाएगा। कुछ लोगों की ये शंका है कि क्या सभी विषयों की परीक्षा होगी? लेकिन बता दें कि केवल बची हुई ही परीक्षाएं होंगी.”।

Home / Education News / Big News: CBSE की 1 से 15 जुलाई के बीच होगी 10वीं और 12वी की परीक्षाएं, जानें पूरा शेड्यूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो