scriptरेलवे, एसएससी सहित सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी : जरूर हल करें | current affair may 2019 for all govt jobs exam | Patrika News
परीक्षा

रेलवे, एसएससी सहित सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी : जरूर हल करें

Current Affairs 2019

May 11, 2019 / 02:02 pm

Deovrat Singh

Current Affairs 2019

Current Affairs 2019

Current Affairs 2019 : रेलवे और एसएससी द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में सामान्य ज्ञान में करंट अफेयर से ज्यादा सवाल पूछे जाते हैं। परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को अखबार सहित सभी माध्यमों से डेली करंट अफेयर्स पढ़ते रहना चाहिए। निचे कुछ प्रश्न दिए गए हैं, जो प्रतियोगी परीक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।
Q.1. हाल ही में CBIC क्षेत्रीय प्रमुखों की बैठक कहां आयोजित की गयी है ?

a. मध्यप्रदेश
b. केरल
c. राजस्थान
d. इनमें से कोई नहीं

उत्तर : b- केरल

Q.2. हाल ही में किस की 158वीं जयंती मनायी गयी है ?
a. भगत सिंह
b. रविंद्रनाथ टैगोर
c. सुभाष चंद्र बोस
d. इनमें से कोई नहीं
उत्तर : b- रविंद्रनाथ टैगोर

Q.3. हाल ही में whatsapp ने भुगतान केंद्र के रूप में किस शहर को चुना है ?
a. ऑस्ट्रेलिया
b. न्यूजीलैंड
c. लंदन
d. इनमें से कोई नहीं

उत्तर : c- लंदन
Q.4. हाल ही में भारतीय मिर्च के निर्यात के लिए भारत ने किस देश के साथ
समझौता किया है ?
a. चीन
b. जापान
c. रूस
d. इनमें से कोई नहीं

उत्तर : a- चीन


Q.5. हाल ही में बैद्यनाथ मिश्र का निधन हुआ है वे कौन थे ?
a. लेखक
b. अर्थशास्त्री
c. पत्रकार
d. इनमें से कोई नहीं
उत्तर : a- लेखक और कवि

Q.6. हाल ही में IMMA के उपाध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है ?
a. राकेश शर्मा
b. मनोज मित्तल
c. जगजीत पवाडिया
d. इनमें से कोई नहीं

उत्तर : a- राकेश शर्मा
Q.7. हाल ही में किस राज्य में नक्सल विरोधी महिला कमांडो की पहली
यूनिट तैनात की गयी है ?
a. छत्तीसगढ़
b. राजस्थान
c. महाराष्ट्र
d. इनमें से कोई नहीं

उत्तर : a- छत्तीसगढ़

Q.8. हाल ही में भारत और किस देश के बीच वरूण अभ्यास का समुद्री
चरण शुरू हुआ है ?
a. इटली
b. फ्रांस
c. जापान
d. इनमें से कोई नहीं
उत्तर : b- फ्रांस

Q.9. हाल ही में किस देश ने फेक न्यूज़ कानून पारित किया है ?
a. बांग्लादेश
b. पाकिस्तान
c. सिंगापुर
d. इनमें से कोई नहीं

उत्तर : c- सिंगापुर

Q.10. हाल ही में फिलिप्स इनोवेशन कैंपस के CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
a. श्री निवास प्रसाद
b. कलावती जी. वी.
c. ब्रह्मदत्त सिंह
d. इनमें से कोई नहीं
उत्तर : b- कलावती जी. वी.

Home / Education News / Exam / रेलवे, एसएससी सहित सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी : जरूर हल करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो