scriptघर बैठे मनचाहे कोर्स की करें ऑनलाइन पढ़ाई, ये है भारत सरकार की नई पहल | India govt starts swayam app for students to do study at home | Patrika News
परीक्षा

घर बैठे मनचाहे कोर्स की करें ऑनलाइन पढ़ाई, ये है भारत सरकार की नई पहल

इस पोर्टल को मानव संसाधन विकास मंत्रालय और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्नीकल एजुकेशन (AICTE) ने मिलकर विकसित किया है। यहां खुद को रजिस्टर करने के बाद मनचाहे कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं।

जयपुरJan 18, 2019 / 04:41 pm

सुनील शर्मा

UGC,IIT,Education,AICTE,exam,NIT,education news in hindi,career coures,online course,online study material,swayam app,education tips in hindi,

swayam app, education tips in hindi, education news in hindi, education, online study material, online course, career coures, exam, AICTE, UGC, NIT, IIT

आज के दौर में जिस तरह से प्रतिस्पर्धा बढ़ी है वैसे ही कई अच्छी नौकरियों में केवल अच्छी योग्यता प्राप्त वाले अभ्यर्थी की डिमांड रहती है। ऐसे में नौकरी से समय न मिल पाने के कारण वे पसंदीदा कोर्स व्यवस्थित तरीके से नहीं कर पाते हैं। ऐसे में सरकार द्वारा संचालित हो रहा ऑनलाइन पोर्टल- स्वयं, काफी मददगार हो सकता है। इस पोर्टल को मानव संसाधन विकास मंत्रालय और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्नीकल एजुकेशन (AICTE) ने मिलकर विकसित किया है। यहां खुद को रजिस्टर करने के बाद मनचाहे कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं।

पोर्टल में ये हैं खास
अध्ययन सामग्री और अन्य चीजों के लिए नौ नेशनल कॉर्डिनेटर की टीम तैयार की गई है। इसमें सेल्फ प्लेस्ड और इंटरनेशनल कोर्स के लिए ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्नीकल एजुकेशन (AICTE), इंजीनियरिंग के लिए नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एन्हांस्ड लर्निंग (NPTEL), नॉन टेक्नीकल पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC), यूजी प्रोग्राम के लिए कंसोर्टियम फॉर एजुकेशनल कम्युनिकेशन (CEC), स्कूल एजुकेशन के लिए नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) व नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन लर्निंग (NIOS), डिस्टेंस लर्निंग एजुकेशन के लिए इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU), मैनेजमेंट स्टडीज के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIMB) और टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च (NITTTR) टीम शामिल हैं।

स्टूडेंट्स के लिए इसलिए होगा उपयोगी

एप भी है मौजूद
एंड्रॉइड फोन यूजर के लिए भी यह पोर्टल एप के रूप में दिया गया है। इसे डाउनलोड करने के बाद भी इस्तेमाल में ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए देखें : https://swayam.gov.in/

Home / Education News / Exam / घर बैठे मनचाहे कोर्स की करें ऑनलाइन पढ़ाई, ये है भारत सरकार की नई पहल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो