scriptNEET MDS 2024: आज है आवेदन करने की आखिरी तारीख, जल्द करें अप्लाई | NEET MDS 2024, NEET MDS 2024 Registration, kya hota hai NEET MDS | Patrika News
परीक्षा

NEET MDS 2024: आज है आवेदन करने की आखिरी तारीख, जल्द करें अप्लाई

डेंटल सर्जरी में मास्टर्स करने के लिए अलग से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) की परीक्षाएं आयोजित की जाती है। नीट एमडीएस परीक्षा का रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ा दिया गया है, अब उम्मीदवार 11 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

Mar 11, 2024 / 01:14 pm

Shambhavi Shivani

neet_mds_2024.jpg

NEET MDS

NEET MDS 2024 Registration: मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए छात्रों को नीट (NEET) की परीक्षा देनी होती है। नीट परीक्षा कई स्तरों पर कराई जाती है। डेंटल सर्जरी में मास्टर्स करने के लिए अलग से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) की परीक्षाएं आयोजित की जाती है। नीट एमडीएस परीक्षा का रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ा दिया गया है, अब उम्मीदवार 11 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

नीट एमडीएस परीक्षा (NEET MDS Exam) के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 मार्च 2024 को खत्म हो गई थी। लेकिन युवाओं के भारी मांग को देखते हुए अब इसके डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

नीट एमडीएस (NEET MDS) की परीक्षा 18 मार्च 2024 को होगी। परीक्षा का एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम, सिलेबस आदि के बारे में अच्छे से पता कर लें। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वो अपना फॉर्म अच्छे से भरें क्योंकि करेक्शन का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा। सभी उम्मीदवार नीट एमडीएस आवेदन पत्र (NEET MDS Application Form) में कोई गलती न करें।

नीट एमडीएस (National Eligibility Cum Entrance Test for Masters of Dental, NEET-MDS 2024) के लिए एडमिट कार्ड 15 मार्च को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर लें। बिना एडमिट कार्ड के नीट-एमडीएस परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा।

नीट एमडीएस परीक्षा के लिए देशभर में 56 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें अहमदाबाद, आइजोल, अजमेर, अंबाला, अमृतसर, बठिंडा, बेलगाम, बेंगलुरु, भोपाल, बीकानेर, बिलासपुर, चेन्नई, कोयंबटूर, धनबाद, दिल्ली, एर्नाकुलम, गुंटूर, गुवाहाटी, हल्द्वानी, हैदराबाद, जम्मू, जोधपुर, कन्नूर, कोहिमा, कोल्लम, कोलकाता, कोट्टायम, कोझिकोड, लखनऊ, मदुरई, मंगलुरु, मेरठ, मुंबई, मैसूर, नागपुर, नाहरलागुन, पणजी, पटियाला, पटना, पुणे, राजामहेंद्रवर्मन, राजकोट, राउरकेला, सलेम, शिलांग, शिवमोग्गा, सीकर, थ्रिशूर, तिरुचिरापल्ली, तिरुनेलवेली, उडुपी, उदयपुर, वेल्लोर, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा, विजयनगरम शामिल हैं।

Home / Education News / Exam / NEET MDS 2024: आज है आवेदन करने की आखिरी तारीख, जल्द करें अप्लाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो