scriptक्या दोबारा होगा पुलिस भर्ती फिजिकल टेस्ट और जारी होगी नई मेरिट लिस्ट : जानें सच्चाई | rajasthan police constable re-physical examination news | Patrika News
परीक्षा

क्या दोबारा होगा पुलिस भर्ती फिजिकल टेस्ट और जारी होगी नई मेरिट लिस्ट : जानें सच्चाई

Rajasthan Police Constable bharti Latest News

जयपुरSep 22, 2018 / 08:05 pm

Deovrat Singh

police

Rajasthan Police Constable bharti Latest News

Rajasthan Police Latest News : राजस्थान पुलिस भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन परीक्षा से ही सुर्ख़ियों में रही है लेकिन विभाग द्वारा सभी प्रकार के इंतजाम करने के बाद पुनः सफलतापूर्वक परीक्षा का आयोजन किया गया। राजस्थान पुलिस भर्ती में इसबार न्यूनतम योग्यता हासिल करने में भी अभ्यर्थी पीछे रहे। कुछ जिला/बटालियन में रिक्त पदों के अनुरूप अभ्यर्थी परीक्षा ही उत्तीर्ण नहीं कर पाए। न्यूनतम योग्यता हासिल करने वाले अभ्यर्थी ही शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र थे। ऐसे में कुछ भ्रामक कहानियां सोशल मीडिया पर बनाई और फैलाई जा रही है। सोशल मीडिया के जरिए अभ्यर्थी असमंजस की स्थिति में है। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कुछ सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी जा रही है की रिक्त पदों के लिए फिर से उनके अनुसार अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण करवाया मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। लेकिन आपको बता दें ऐसा अभी तक आधिकारिक वेबसाइट पर पुलिस विभाग ने कोई नोटिस जारी नहीं किया है। देखा जाए तो कई जिले/बटालियन ऐसे भी है जिनमें रिक्त पद रहने के बावजूद ही चिकित्सा परीक्षण पश्चात नियुक्ति प्रक्रिया के लिए आगे की प्रक्रिया जारी है।

अभी तक के जारी परिणामों की तरफ देखें तो कुछ जिलों में पद रिक्त रह गए हैं। पुलिस विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार महिला अभ्यर्थी के रिक्त पद रहने की स्थित में उपयुक्त पुरुष अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा। अजमेर जीआरपी, हाड़ी रानी बटालियन, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ अन्य आरएसी बटालियनों में भी रिक्तियों के अनुरूप अभ्यर्थी पेपर क्वालीफाई नहीं कर पाए। जबकि भीलवाड़ा जिले में महिला सीट पर रिक्तियों को पुरुष अभ्यर्थियों से भी भरा गया है।
पुलिस महानिदेशक द्वारा हाल ही में कहा गया था की राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती में रिक्त रहे पदों को आगामी भर्ती के जरिए भरा जाएगा। अंतिम वरीयता सूची में साफ़ तौर पर पढ़ा जा सकता है की नियत समय पर नहीं पहुंचने पर सूची से नाम पृथक कर दिया जाएगा।
यह सूचना तथ्यात्मक है

राजस्थान पुलिस विभाग की तरफ से जयपुर शहर और सीकर के लिए अडिशनल रिजल्ट जारी कर कुछ अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया है। जयपुर शहर से कुल 39 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया गया है जबकि सीकर के लिए 164 अभ्यर्थियों की सूची जारी की है।
अन्य किसी भी तरीके के सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो पर PDF को अभ्यर्थी नजरअंदाज करें। जब तक पुलिस विभाग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर संबंधित सूचना या विज्ञापन जारी नहीं हो जाता। पुलिस विभाग द्वारा जारी सूचना अखबार में और आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर अपडेट की जाएगी।

Home / Education News / Exam / क्या दोबारा होगा पुलिस भर्ती फिजिकल टेस्ट और जारी होगी नई मेरिट लिस्ट : जानें सच्चाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो