scriptRBSE Class 10th Sample Paper 2019, विद्यार्थी इन प्रश्नों के जरिए करें तैयारी का आंकलन | RBSE Class 10th Sample Paper 2019 | Patrika News
परीक्षा

RBSE Class 10th Sample Paper 2019, विद्यार्थी इन प्रश्नों के जरिए करें तैयारी का आंकलन

RBSE Class 10th Sample Exam Paper 2019

जयपुरFeb 10, 2019 / 03:08 pm

Deovrat Singh

RBSE Class 10th Sample Exam Paper 2019

RBSE Class 10th Sample Exam Paper 2019

RBSE Class 10th Sample Paper 2019 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली दसवीं बोर्ड परीक्षाएं नजदीक हैं और विद्यार्थियों के पास समय की बहुत कमी है। ऐसे में बच्चों की परीक्षा तैयारी के लिए कुछ सैंपल के तौर पर प्रश्न लेकर आएं है जिनके द्वारा बच्चे स्वयं की परीक्षा की तैयारी आंकलन कर सकेंगे। इन प्रश्नों को अलग एक नोट बुक में हल कर सकते हैं। इस भाग में प्रश्न छोटे है जिनके जवाब कुछ शब्दों से लेकर 2- 3 लाइनों (50 शब्दों) में दिया जा सकता हैं। आगे के भाग के लिए खबर में दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Q. (1) पैरों की हड्डियां मुड़ जाना एवं घुटने पास पास आ जाना, विटामिन की कमी से होने वाले किस रोग के लक्षण हैं ?

Q. (2) स्त्रियों के दो जेंडर हार्मोनों के नाम लिखिए
Q. (3) एल्कीन श्रेणी का सामान्य सूत्र लिखिए

Q. (4) Rh करक की खोज किस प्रजाति के बंदर में हुई ?

Q. (5) विद्युत सेल एवं धारा नियंत्रक का प्रतिक चिन्ह बनाइये
Q. (6) जब बल न्यूटन में विस्थापन मीटर में हो तो कार्य का मात्रक लिखिए

Q. (7) दो नवीकरणीय व संसाधनों के नाम लिखिए

Q. (8) डिप्थीरिया व टिटेनस के ठीके किस प्रकार की प्रतिरक्षा के उदहारण है ?
Q. (9) किसी मनुष्य के रुधिर का जीन प्रारूप jj है तो उसका रुधिर वर्ग लिखिए

Q. (10) मधुमक्खी पालन के दो उत्पादों के नाम लिखिए

Q. (11) जैवविविधता की परिभाषा लिखिए
Q. (12) तम्बाकू, मदिरा व अफीम के सेवन से मानव स्वास्थ्य पर होने वाले कुप्रभावों को समझाइये

(प्रत्येक के दो-दो )

Click Here For Paper Part -2nd

Q. (13) संयुग्मन, विस्थापन एवं अपघटनीय अभिक्रियाओं को दर्शाने वाली एक -एक रासायनिक समीकरण लिखिए।
Q. (14) झूम खेती किस प्रकार वन उन्मूलन क को बढ़ावा देती है ? समझाइए

Q. (15) विलुप्ति के कगार पर पांच गई जातियों का संकलन जिस पुस्तक में किया गया है उसका नाम क्या है ?

Home / Education News / Exam / RBSE Class 10th Sample Paper 2019, विद्यार्थी इन प्रश्नों के जरिए करें तैयारी का आंकलन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो