scriptRAS Main Exam 28-29 जनवरी को, RPSC ने की घोषणा | RPSC RAS Main Exam will be held on 28-29 January 2019 | Patrika News
परीक्षा

RAS Main Exam 28-29 जनवरी को, RPSC ने की घोषणा

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से 23 व 24 दिसंबर को होने वाली राजस्थान राज्य व अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त परीक्षा (मुख्य) अब 28 व 29 जनवरी 2019 को होगी।

जयपुरDec 18, 2018 / 04:18 pm

सुनील शर्मा

rpsc exam,rpsc ras exam,ras 2018 news,RAS Exam Date,ras exam paper,ras job details,rpsc ras admit card,rpsc ras recruitment 2019,rpsc ras bharti news 2019,

RPSC Exam, RPSC RAS Exam, ras 2018 news, ras exam date, ras exam admit card, ras exam paper, ras job details, rpsc ras admit card, rpsc ras recruitment 2019,rpsc ras bharti news 2019, ras 2018 news,

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से 23 व 24 दिसंबर को होने वाली राजस्थान राज्य व अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त परीक्षा (मुख्य) अब 28 व 29 जनवरी 2019 को होगी।

आरपीएससी की सोमवार को हुई फुल कमीशन की बैठक में ये निर्णय हुआ। आयोग सचिव पी. सी. बेरवाल ने बताया, ये निर्णय ओबीसी व एमबीसी के 7145 नवचयनित अभ्यर्थियों की मांग पर किया गया। गौरतलब है कि आरएएस प्री 2018 नतीजों में एमबीसी-ओबीसी की कट ऑफ सामान्य वर्ग से अधिक रहने पर सुरज्ञान व अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी।
इस पर पिछले दिनों हाइकोर्ट ने सामान्य के बराबर व उससे अधिक कट ऑफ वाले सभी अभ्यर्थियों को RPSC RAS Main Exam-2018 में शामिल करने के आदेश दिए थे। इसके बाद आयोग ने विस्तारित परिणाम जारी किया था। इस पर हाल ही में मुख्य परीक्षा के योग्य घोषित किए गए अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिए जाने की मांग कर रहे थे।

Home / Education News / Exam / RAS Main Exam 28-29 जनवरी को, RPSC ने की घोषणा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो