scriptरेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा तिथि और शहरों की सूची जारी, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड | RRB Group D Exam Date and City Released | Patrika News
परीक्षा

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा तिथि और शहरों की सूची जारी, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2018 के लिए परीक्षा तिथि और शहरों की सूची जारी कर दी गई है।

Sep 09, 2018 / 03:45 pm

Anil Kumar

RRB Group D Exam

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा तिथि और शहरों की सूची जारी, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2018 के लिए परीक्षा तिथि और शहरों की सूची जारी कर दी गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 17 से अक्टूबर से आयोजित की जा रही है। इसके लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 13 सितंबर 2018 तक जारी किए जा रहे हैं। उम्मीदवारों परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी अपने रीजन की RRB वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।


63 हजार पदों की भर्ती
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी के करीब 63 हजार पदों के लिए परीक्षाएं 17 सितंबर से शुरू हो रही हैं। इस ऑनलाइन परीक्षा में अभ्यर्थियों को परीक्षा तिथि, शहर और शिफ्ट की जानकारी उपलब्ध करवा दी गई हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड वेबसाइट पर इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी करेगा।


मॉक टेस्ट लिंक भी जारी
आरआरबी के चेयरपर्सन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा की तैयारियों के लिए अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आरआरबी द्वारा सोमवार 10 सितंबर से माॅक लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।


परीक्षा में ऐसे सवाल पूछे जाएंगे
रेलवे Group D की परीक्षा में मैथमेटिक्स से 25 सवाल, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 30 सवाल, जनरल साइंस से 25 सवाल और जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स से 20 सवाल पूछे जाएंगे।

 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए एडमिट कार्ड 13 सितंबर 2018 से रीजनल वेबसाइट्स पर जारी किए जा रहे हैं। इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड रेलवे की अपनी रीजनल वेबसाइट जैसे अजमेर http://rrbajmer.gov.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए निम्न स्टेप फॉलो करें…

— रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in/ पर जाएं।
— इसके बाद अपने रीजन जैसे http://rrbajmer.gov.in/ पर जाएं।
— इसके बाद RRB Group D Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और मांगी गई अन्य जानकारियां भरकर सबमिट करें।
— इसके बाद आपका RRB Admit Card स्क्रीन पर आ जाएगा जिसका प्रिंट ऑउट ले लेवें।
— RRB Group D की परीक्षा पहली बार कम्प्यूटर बेस्ड आयोजित की जा रही है।

Home / Education News / Exam / रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा तिथि और शहरों की सूची जारी, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो