scriptRSMSSB एलडीसी भर्ती परीक्षा शुरू, एल्फाबेट के अनुसार जानिए कब-कब है एग्जाम | RSMSSB LDC Exam 2018 Name Wise Schedule | Patrika News
परीक्षा

RSMSSB एलडीसी भर्ती परीक्षा शुरू, एल्फाबेट के अनुसार जानिए कब-कब है एग्जाम

राजस्थान के 17 जिलों में RSMSSB एलडीसी भर्ती परीक्षा शुरू हो चुकी है।

Aug 12, 2018 / 12:30 pm

Anil Kumar

RSMSSB

RSMSSB उद्योग प्रसार अधिकारी परीक्षा 2018: सिर्फ इतने अभ्यर्थी हुए शामिल

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड यानी RSMSSB की ओर से रविवार को प्रदेश के 17 जिलों में RSMSSB एलडीसी भर्ती परीक्षा 2018 का आयोजन शुरू किया गया है। इस भर्ती के पहले चरण में प्रदेश के 16 जिलों में इस परीक्षा का एक भी परीक्षा केंद्र नहीं होगा। 12 अगस्त को राज्य के 972 परीक्षा केंद्रों पर 3,30,705 अभ्यर्थी परीक्षा दे रह हैं। सबसे अधिक 201 परीक्षा केंद्रों पर सबसे अधिक 77736 अभ्यर्थी हैं। 12 अगस्त को अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार ए से जी तक नाम वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा हो रही है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. बीएल जाटावत का कहना है कि एलडीसी भर्ती के लिए 13,85,711 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। इस कारण परीक्षा का आयोजन 4 चरणों में किया जा रहा है।


अब इन नाम वालों की होगी परीक्षा
पहले चरण की परीक्षा के बाद 19 अगस्त को दूसरे चरण में अंग्रेजी की वर्णमाला के अनुसार एच से एम तक नाम वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। तीसरे चरण में 9 सितंबर को एन से आर तक और 16 सितंबर को चौथे चरण में एस से जेड़ तक के नाम वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी।


एल्फाबेट के अनुसार परीक्षा तिथियां
A से G – 12 अगस्त
H से M – 19 अगस्त
N से R – 9 सितंबर
S से Z – 16 सितंबर


11255 पदों की भर्ती
RSMSSB (राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड) बोर्ड जयपुर द्वारा यह भर्ती लिपिक ग्रेड-II व कनिष्ठ सहायक के 11255 पदों के लिए निकाली गई है। इस भर्ती में आॅनलाइन आवेदन करने की तिथि 10-05-2018 से 08-06-2018 रात्रि 12:00 बजे तक रखी गई थी।


राजस्थान एलडीसी भर्ती एग्जाम का पैटर्न इस प्रकार होगा
पेपर 100 नंबर का होगा। इसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। ये सभी प्रश्न आॅॅब्जेक्टिव टाइप होंगे। पेपर की अवधि तीन घंटे की होगी। पेपर में नेगेटिव मार्किंग भी होगी यानि गलत आंसर देने पर नंबर काटे जाएंगे।

 

यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए गए हैं। इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जाकर अपने ई—एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Home / Education News / Exam / RSMSSB एलडीसी भर्ती परीक्षा शुरू, एल्फाबेट के अनुसार जानिए कब-कब है एग्जाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो