scriptUP Board के परीक्षा कार्यक्रम में फेरबदल, जानें कब होगी परीक्षा | Slight changes in UP board exam date sheet | Patrika News
परीक्षा

UP Board के परीक्षा कार्यक्रम में फेरबदल, जानें कब होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया है।

Dec 08, 2018 / 01:24 pm

जमील खान

UP Board Exam 2019 datesheet

UP Board Exam Date Sheet

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया है। उप मुख्यमंत्री एवं माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने गुरुवार को बताया कि बोर्ड की परीक्षाओं में मामूली फेरबदल किया गया है जिसके तहत 21 फरवरी को होने वाली इंटरमीडियेट की गणित विषय की परीक्षा अब 25 फरवरी को होगी, जबकि 25 फरवरी को होने वाले नागरिक शास्त्र का पेपर 21 फरवरी को कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Amrita Vishwa Vidyapeetham से कर सकते हैं B Tech, 22 अप्रेल को होगी प्रवेश परीक्षा

उन्होंने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम में फेरबदल से परीक्षार्थियों को तैयारी के लिए और अधिक समय मिलेगा। इससे पहले जो टाइमटेबल बना था, उसमें इन छात्र-छात्राओं को दो दिन में तीन पेपर देना था। इंटर के छात्रों को 21 फरवरी को सुबह की पाली में कम्प्यूटर, दोपहर में गणित और 22 फरवरी को दोपहर की पाली में भौतिक शास्त्र का पेपर देना पड़ रहा था।

Home / Education News / Exam / UP Board के परीक्षा कार्यक्रम में फेरबदल, जानें कब होगी परीक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो