scriptजल्द ही जारी होंगे SSC CGL Tier 1 2018 Admit Card 2018, 25 जुलाई से होगी परीक्षा | SSC CGL Tier 1 2018 Admit Card release soon, check here | Patrika News
परीक्षा

जल्द ही जारी होंगे SSC CGL Tier 1 2018 Admit Card 2018, 25 जुलाई से होगी परीक्षा

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) जल्द ही SSC CGL Tier 1 2018 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने वाली है।

Jul 11, 2018 / 04:19 pm

कमल राजपूत

SSC CGL Exam 2018

जल्द ही जारी होंगे SSC CGL Tier 1 2018 Admit Card 2018, 25 जुलाई से होगी परीक्षा

SSC CGL Tier 1 2018 Admit Card 2018: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) जल्द ही SSC CGL Tier 1 2018 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने वाली है। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र ssconline.nic.in और ssc.nic.in पर से डाउनलोड कर सकेगें। आपको बता दें कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 1 2018 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पिछले महीने ही पूरी कर ली गई थी। साथ ही परीक्षा की डेट भी पहले से निर्धारित की जा चुकी है।
SSC CGL Tier 1 2018 Exam इस माह 25 जुलाई से शुरू हो जाएगी जो कि 20 अगस्त, 2018 तक चलेगी। यह परीक्षा के देश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न करवाई जाएगी। SSC CGL Tier I 2018 परीक्षा के लिए जिन कैंडिडेट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन पूरा किया था, वे अपने एडमिट कार्ड एसएससी की आॅफिशियल वेबसाइट पर से डाउनलोड कर सकते हैं।
जल्द ही जारी हो सकती है UGC NET Answer keys 2018, यहां कर सकेंगे चेक
इस माह रविवार 8 जुलाई को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) आयोजित करवाई गई थी। यह परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) द्वारा संपन्न करवाई गई थी। अब सीबीएसई इस परीक्षा की ‘आंसर की’ (Answer keys) जारी करने की तैयारी कर रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि UGC NET Exam 2018 Answer Key अगस्त माह में जारी कर दी जाएगी। अभ्यर्थी अपनी आसंर की सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
पेपर में हुआ था इस बार ये बदलाव
आपको बता दें इस बार यूजीसी ने एग्जाम के पैटर्न में बदलाव करते हुए तीन की जगह दो ही पेपर करवाए थे, जिसमें एक पेपर टीचिंग एबिलिटी का और दूसरा कैंडिडेट के सब्जेक्ट से संबंधित था। पहले पेपर में 50 प्रश्न आए थे जबकि दूसरे में 100 प्रश्न पूछे गए थे।
आगे से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करवाएगी यह परीक्षा
पिछले कई वर्षों से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) नेट की परीक्षा आयोजित कर रहा था लेकिन इस बार यह सीबीएसई की आखिरी परीक्षा होगी क्योंकि अब मानव संसाधन विकास मंत्रालय(एमएचआरडी) ने नेट की परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का गठन कर दिया है। अब सभी प्रतियोगी परीक्षाएं यही एजेंसी आयोजित कराएगी। यहां तक कि इस साल दिसबंर में होने वाली नेट की परीक्षा भी यही टेस्टिंग एजेंसी कराएगी।

Home / Education News / Exam / जल्द ही जारी होंगे SSC CGL Tier 1 2018 Admit Card 2018, 25 जुलाई से होगी परीक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो