scriptSSC GD Question Paper 2019 : परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों से जरूर करें खुद की तैयारी का आंकलन | Today SSC GD Question Paper 2019 and answer | Patrika News
परीक्षा

SSC GD Question Paper 2019 : परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों से जरूर करें खुद की तैयारी का आंकलन

SSC Constable GD Question Paper 2019

जयपुरFeb 12, 2019 / 01:12 pm

Deovrat Singh

SSC Constable GD Question Paper 2019

SSC Constable GD Question Paper 2019

Q.(1) क्रिकेट किस देश का राष्ट्रिय खेल है ?
Ans. इंग्लॅण्ड और ऑस्ट्रेलिया

Q.(2) लाइट ऑफ़ एशिया किसे कहा जाता है ?
Ans. गौतम बुध को

Q.(3) लाइट ऑफ़ एशिया पुस्तक के लेखक हैं ?
Ans. Edvin Arnold
Q.(4) भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है ?
Ans. समुद्रगुप्त

Q.(5) नोकिया के सीईओ कौन है ?
Ans. राजीव सूरी

Q.(6) भारत में कुल कितने उच्च न्यायलय है ?
Ans. 25

Q.(7) सूर्य मंदिर कहाँ है ?
Ans. कोणार्क (ओडिशा)
Q.(8) DNA का फुल फॉर्म क्या है ?
Ans. डिऑक्सीराइबोस न्यूक्लिक अम्ल

Q.(9) दिल्ली मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था ?
Ans. औरंगजेब ने

Q.(10) रेल मंत्री की नियुक्ति कौन करता है ?
Ans. राष्ट्रपति (प्रधानमंत्री की सलाह पर)
Q.(11) एटम बेम की खोज किसने की थी ?
Ans. जूलियस रोबर्ट ओपेनहाइमर

Q.(12) गंगा नदी की लंबाई कितनी है ?
Ans. 2525 किलोमीटर

Q.(13) बैंक ऑफ़ बड़ोदा के सीईओ कौन है ?
Ans. पी इस जयकुमार
Q.(14) मोनलोआ कहा का ज्वालामुखी है ?
Ans. हवाई द्वीप (अमेरका)

Q.(15) हल्दी को GI टैग – सांगली की हल्दी
Ans. (महाराष्ट्र)


Q.(16) इंग्लिश चैनल पार करने वाली प्रथम भारतीय महिला का नाम ?
Ans. आरती साहा
Q.(17) नर्मदा नदी कहाँ से निकलती है ?
Ans. अमरकंट से

Q.(18) NACL का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans. सोडियम क्लोराइड

Q.(19) इंडिया T20 पुस्तक किसने लिखी ?
Ans. एपीजे अब्दुल कलाम ने
Q.(20) पानीपत का तीसरा युद्ध कब हुआ था ?
Ans. 1761 में

Q.(21) श्रीलंका में सिविल वॉर कब हुआ था ?
Ans. 18 मई 2009 में

Q.(22) पीटा ड्यूरे( या पर्चिनकारी) तकनीक से कौन सा स्मारक बनाया गया है ?
Ans. ताजमहल
Q.(23) लावणी डांस कहाँ का है ?
Ans. महाराष्ट्र

Q.(24) एशियाई गेम 2018 में बेडमिन्टन लिए एकल महिला रजत ?
Ans. पीवी सिंधु

Q.(25) गेटवे ऑफ़ इंडिया कहाँ है ?
Ans. मुंबई

Q.(26) आरबीआई के गवर्नर कौन है ?
Ans. शक्ति कांत दास
Q.(27) दिल्ली के मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ?
Ans. राष्ट्रपति

Q.(28) मानव शरीरी की सबसे लंबी हड्डी कौन सी है ?
Ans. फीमर

Q.(29) गाँधी जी की समाधी कहाँ है ?
Ans. राजघाट (दिल्ली)
Q.(30) GST का फुल फॉर्म क्या है ?
Goods and Service Tax

Q.(31) साइना नेहवाल किस खेल से सम्बंधित ?
Ans. बैडमिंटन

Q.(32) 14 नवंबर को कौन सा दिवस मानते हैं ?
Ans. बाल दिवस /मधुमेह दिवस
Q.(33) हवा महल कहाँ है ?
Ans. जयपुर में

Q.(34) भारत में पहला गाँधी हॉस्पिटल कहाँ खोला गया ?
Ans. मथुरा

Q.(35) लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
Ans. गणेश वासुदेव मालवंकर

Home / Education News / Exam / SSC GD Question Paper 2019 : परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों से जरूर करें खुद की तैयारी का आंकलन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो