scriptUPTET 2018 के आवेदन हो चुके हैं शुरू, यहां जाने इसका एग्जाम पैटर्न | UPTET 2018: online application start, know UPTET exam pattern | Patrika News
परीक्षा

UPTET 2018 के आवेदन हो चुके हैं शुरू, यहां जाने इसका एग्जाम पैटर्न

UPTET के लिए अभ्यर्थियों को आॅफिशिल वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर विजिट करें, साथ में देखें एग्जाम का पैटर्न

Sep 19, 2018 / 12:41 pm

कमल राजपूत

UPTET 2018

UPTET 2018 के आवेदन हो चुके है शुरू, यहां जाने इसका एग्जाम पैटर्न

18 सितंबर 2018 से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2018 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी अगले माह चार अक्टूबर तक आॅनलाइन मोड में आवेदन कर सकता है। इसके लिए रिटर्न एग्जाम चार नवंबर को होगी। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की आॅफिशिल वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर विजिट करना होगा।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2018 आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक

ये तो हो गई आवेदन प्रक्रिया की बात, अब हम जानते है इस परीक्षा का पैटर्न के बारें में…

uptet 2018 exam में चार विकल्प वाले बहुविक्लपीय प्रश्न पूछे जाएंगे। हर सवाल के लिए एक अंक निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थियों के लिए सबसे खास बात यह इस पेपर में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है यानि यदि आपसे कोई प्रश्न गलत हो जाता है तो उसके अंक नहीं कटेंगे। UPTET परीक्षा में दो पेपर होंगे।
पहला प्रश्न पत्र ऐसे व्यक्तियों के लिए होगा जो क्लास 1-5 तक के शिक्षक बनना चाहते हैं। (प्राथमिक स्तर), वहीं दूसरा प्रश्न पत्र ऐसे व्यक्तियों के लिए होगा जो क्लास 6-8 तक के शिक्षक बनना चाहते हैं। ( उच्च प्राथमिक स्तर)। इसके अलावा जो दोनों स्तर क्लास 1-5 तक और क्लास 6-8 के लिए शिक्षक बनना चाहते है उन्हें दोनों पेपर में बैठना होगा।
UPTET 1st paper pattern
UPTET का पहला पेपर 2.30 घंटे यानी 150 मिनट का होगा। इसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा। इस पेपर में बाल विकास एंव शिक्षण विधि, भाषा प्रथम हिंदी, भाषा द्वितीय ( अंग्रेजी अथवा उर्दू अथवा संस्कृत में से कोई एक), गणित, पर्यावरणीय अध्ययन विषय से 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे। यानि हम यह कह सकते है कि प्रत्येक विषय से 30 सवाल पूछे जाएंगे जो कि 30 नंबर के होंगे।

UPTET 2nd paper pattern

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का दूसरा पेपर भी 2.30 घंटे यानी 150 मिनट का होगा। इस पेपर में भी कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा। इस तरह पूरा पेपर 150 नंबर को होगा।
दूसरे पेपर में कौन विषय से कितने प्रश्न आएंगे इसकी डिटेल नीचे दी गई है


विषय– प्रश्नों की संख्या — MCQ अंक
बाल विकास एंव शिक्षण विधि– 30 –30
भाषा प्रथम हिंदी –30–30
भाषा द्वितीय ( अंग्रेजी अथवा उर्दू अथवा संस्कृत में से कोई एक)– 30– -30
क- गणित एवं विज्ञान शिक्षक के लिए गणित/विज्ञान
ख- सामाजिक अध्ययन या सामाजिक विज्ञान शिक्षक के लिए सामाजिक अध्ययन
ग-अन्य किसी शिक्षक के लिए क अथवा ख कोई भी
-प्रश्न- 60 MCQ अंक -60
कुल प्रश्नों की संख्या – 150 और MCQ अंक -150

Home / Education News / Exam / UPTET 2018 के आवेदन हो चुके हैं शुरू, यहां जाने इसका एग्जाम पैटर्न

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो