जिलाध्यक्ष पद के लिए जूझ रहे कांग्रेसी
अजमेरPublished: Feb 11, 2023 06:54:00 pm
अजमेर संभाग की पाॅलिटिकल डायरी


जिलाध्यक्ष पद के लिए जूझ रहे कांग्रेसी
अजमेर जिले के कांग्रेसियों की हालत बड़ी अजीबोगरीब है। पार्टी में प्रदेश स्तर पर चल रही गुटबाजी के कारण जिले को अभी तक जिला शहर एवं देहात अध्यक्ष नसीब नहीं हो पाया है। यूं तो जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता निष्क्रिय ही रहते हैं, लेकिन हाईकमान के आदेश से जब भी किसी प्रदर्शन की घोषणा होती है तो सभी गुट 'अपनी डफली अपना राग अलापने' में कोई कसर नहीं छोड़ते। भारतीय जीवन बीमा निगम और भारतीय स्टेट बैंक के उद्योगपति गौतम अडाणी की कम्पनियों में किए गए निवेश के विरोध में पिछले दिनों कांग्रेस को प्रदर्शन करना था। कार्यकर्ताओं को गांधी भवन पर एकत्र होकर एलआईसी भवन तक जाना था। पिछले छह माह से अजमेर में सक्रिय नजर आ रहे आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ और केकड़ी विधायक रघु शर्मा तो तय स्थान पर पहुंच गए। दूसरी ओर अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी अपने समर्थकों के साथ जिला कलक्ट्रेट पर धरने पर बैठ गए। बाद में राठौड़ और शर्मा को भी मजबूरन वहीं आना पड़ा।