फैजाबाद

छात्रों समस्याओं को लेकर ABVP ने डीएम को सौंपा ज्ञापन कहा पूरी हो मांग नही तो सड़क पर उतरेगा संगठन

ABVP के कार्यकर्ताओं ने कहा छात्रों को नही मिल रहा छात्रावास में अच्चा भोजन सरदार भगत सिंह छात्रावास पर है पीएसी का कब्ज़ा

फैजाबादFeb 22, 2018 / 09:04 pm

अनूप कुमार

Abvp Faizabad

फैजाबाद . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् साकेत जिला इकाई द्वारा एससी,एसटी,ओबीसी व अन्य वर्ग के गरीब छात्रों की छात्रवृत्ति अतिशीघ्र उपलब्ध कराने तथा अनुसूचित जाति,जनजाति व पिछड़ा वर्ग के छात्रावासों की दयनीय स्थिति में सुधार के सन्दर्भ में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया.परिषद् कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी को 10 सूत्रीय ज्ञापन देकर अपनी मांगों को रखा.मांगपत्र में सन्निहित बिंदुओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष व प्रान्त सहमंत्री अनीश गुप्ता ने कहा कि अनुसूचित जाति,जनजाति,पिछड़ा वर्ग व अन्य वर्गों के गरीब छात्रों की छात्रवृत्ति अतिशीघ्र उपलब्ध करायी जाय तथा जिले के सभी छात्रों की छात्रवृत्ति में हो रही देरी की ओर संज्ञान लेकर छात्रवृत्ति शीघ्र उपलब्ध करायी जाए.उन्होंने कहा कि जिले में स्थित अनुसूचित जाति,जनजाति,पिछड़ा वर्ग सहित सभी छात्रावासों की दयनीय स्थिति में सुधार हेतु निर्णायक पहल की जाए व उनमें पुस्तकालय की व्यवस्था की जाए जिसमें देश के महापुरुषों के जीवन वृत्त से सम्बंधित पुस्तकें व छात्रों के पाठ्यक्रम से संबधित पुस्तकें रखी जाए.उन्होंने जोर देते हुए प्रशासन से मांग की कि पीएसी द्वारा कब्जाए गए रानोपाली स्थित सरदार भगत सिंह छात्रावास को अतिशीघ्र खाली कराया जाय नहीं तो परिषद् बड़े आंदोलन हेतु बाध्य होगी.
ABVP के कार्यकर्ताओं ने कहा छात्रों को नही मिल रहा छात्रावास में अच्चा भोजन सरदार भगत सिंह छात्रावास पर है पीएसी का कब्ज़ा

विभाग सह संयोजक अंकित शुक्ला ने कहा कि बीएड,बीटीसी जैसे पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे एससी,एसटी,ओबीसी व अन्य सभी वर्गों के छात्रों की छात्रवृत्ति अतिशीघ्र उपलब्ध हो जिससे उनके नए सत्र के शुल्क की व्यवस्था हो सके.उन्होंने कहा कि छात्रावासों में भोजनालय की उपलब्धता सुनिश्चित हो जिसमें छात्रों को शुद्ध भोजन मिल सके.छात्रावासों की स्वच्छता व सौंदर्यीकरण की व्यवस्था की जाए.जिला संयोजक अंकुर सिंह ने कहा कि खेलकूद के प्रोत्साहन हेतु छात्रावासों में खेल का स्थान निश्चित किया जाए तथा आवश्यक खेल सामग्री उपलब्ध करायी जाए.जिला सह संयोजक बृजेश वर्मा ने कहा कि जिले में एससी,एसटी व ओबीसी हेतु अन्य नवीन छात्रावासों का निर्माण हो जिससे मेधावी छात्र उचित शिक्षा ग्रहण कर सकें.उन्होंने कहा कि छात्रावासों में शौचालय व उसकी स्वच्छता पर ध्यान दिया जाए.छात्रावासों में विभिन्न सामाजिक विषयों पर व्याख्यान माला का आयोजन किया जाए साथ ही उन्हें नए प्रक्रमों से भी जोड़ा जाए.इस दौरान सदर तहसील संयोजक अविनाश प्रताप,विभाग टीएसवीपी प्रमुख शुभम तिवारी,तहसील सह संयोजक रविकान्त,शशांक कसौधन,श्रवण यादव,छात्रनेता अश्वनी कौशल,अभय प्रताप,अर्पित तिवारी,शिवम त्रिपाठी,नवनीत सिंह,ऋतिक अग्रहरि,छात्रनेता सर्वेश कुमार, अजीत सिंह ,कृष्णा चौरसिया,उमेश सिंह सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.