scriptबाबरी के पक्षकार बोले राम मंदिर को लेकर भाजपा को बदनाम कर रही है शिवसेना | Babari Petitioner Iqbal Ansari Big Blame shivsena On Ram Mandir case | Patrika News
फैजाबाद

बाबरी के पक्षकार बोले राम मंदिर को लेकर भाजपा को बदनाम कर रही है शिवसेना

शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को अयोध्या पहुंचकर किया था रामलला का दर्शन पीएम मोदी पर लगाये थे गंभीर आरोप

फैजाबादOct 12, 2018 / 06:10 pm

अनूप कुमार

अयोध्या : पहुंचे शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत के भाजपा के खिलाफ बयान देने पर बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई इकबाल अंसारी भड़क उठे हैं। इकबाल अंसारी ने कहा कि शिवसेना भाजपा को बदनाम करने में लगी है। इकबाल अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की और कहा कि यह दोनों नेता देश के विकास के लिए बेहतर काम कर रहे हैं। रही बात शिवसेना की तो शिवसेना का अयोध्या में कोई अस्तित्व नहीं है।इकबाल अंसारी ने कहा कि नवंबर में उद्धव ठाकरे के अयोध्या आने पर अगर कोई बवाल होता है भीड़ इकट्ठा होती है तो इसकी जिम्मेदार शिवसेना होगी। भाजपा की तारीफ करते हुए इकबाल अंसारी ने कहा कि देश में शांति है कहीं कोई दंगा फसाद नहीं है और यही चीज शिवसेना को रास नहीं आ रही है।इकबाल अंसारी ने कहा कि देश में भाजपा की सरकार है और भाजपा की ही सरकार आएगी। राम मंदिर मामले पर इकबाल अंसारी ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है और दोनों पक्षों को फैसले का इंतजार करना चाहिए।
शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को अयोध्या पहुंचकर किया था रामलला का दर्शन पीएम मोदी पर लगाये थे गंभीर आरोप

बताते चलें कि शुक्रवार को शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने अयोध्या पहुंचकर बयान दिया कि कहा कि जब बाला साहब ठाकरे थे तो अयोध्या में विवादित ढांचा को गिरा दिया गया था और अब नवंबर महीने में शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अयोध्या आएंगे। अब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण भी शिवसेना के अगुवाई में ही होगा। माना जा रहा है कि जिस तरह से उद्धव ठाकरे अयोध्या आने का प्लान बना रहे हैं वह कहीं न कहीं विवादित ढाँचे के विध्वंस से राम मंदिर निर्माण की कड़ी को जोड़ने और उसका श्रेय लेने की कोशिश होगी। भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए संजय राउत ने कहा कि भाजपा राज्य में भी है केंद्र में भी है और अब राष्ट्रपति भवन पर भी कब्जा हो गया है तो फिर मंदिर पर अध्यादेश लाने की देरी क्यों हो रही है। उन्होंने कहा कि जब ट्रिपल तलाक और एससी-एसटी पर अध्यादेश आ सकता है तो मंदिर पर क्यों नहीं। संजय रावत ने कहा कि अगर भाजपा चाहे तो 24 घंटे के अंदर राम मंदिर निर्माण पर अध्यादेश ला सकती है।चेतावनी देते हुए संजय राउत ने कहा कि 2019 के बाद भी भगवान राम का बनवास में रहे तो जनता भी इनको बनवास में भेज देगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो