scriptदीपोत्सव में बोले सीएम योगी – अब अयोध्या के नाम से जाना जाएगा फैजाबाद जिला | CM Yogi says now Faizabad will be called Ayodhya | Patrika News
फैजाबाद

दीपोत्सव में बोले सीएम योगी – अब अयोध्या के नाम से जाना जाएगा फैजाबाद जिला

भगवान राम के नाम पर होगा फैजाबाद में बनने वाला एयरपोर्ट, राजा दशरथ के नाम होगा मेडिकल कालेज-

फैजाबादNov 06, 2018 / 09:42 pm

Abhishek Gupta

Ayodhya

Ayodhya

अयोध्या. मौका था अयोध्या में भगवान के राम राज्याभिषेक कार्यक्रम और दीपोत्सव का और मंच पर मौजूद थे कट्टर हिंदूवादी नेता की छवि रखने वाले और वर्तमान में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ | फिजा में गूंजते जय श्रीराम के नारे और मंदिर निर्माण की मांग के शोर के बीच जब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना भाषण शुरू किया तो यूं लगा कि पहले से ही दीपोत्सव के दिन अयोध्या को खुशखबरी देने की बात कहने वाले सीएम योगी राम मंदिर को लेकर आज जरूर कुछ कहने वाले हैं | लेकिन करीब 20 मिनट के भाषण में सीएम योगी ने जो कुछ कहा उसे लेकर तालियां खूब बजी और नारे भी खूब लगे लेकिन मंच पर बैठे अयोध्या के शीर्ष संतो और कार्यक्रम में मौजूद आम अयोध्या वासियों को वह सुनने को नहीं मिला जिसकी उम्मीद लेकर वहां आए थे | हमेशा की तरह इस बार भी राम मंदिर के नाम पर सीएम योगी ने चुप्पी साधे रखी | हालांकि अपने भाषण के बीच में सीएम योगी ने यह जरूर कहा कि अयोध्या के लोगों के साथ अन्याय नहीं होगा | भले ही इशारे में सीएम योगी ने अयोध्या के विकास को लेकर या राम मंदिर निर्माण को लेकर कुछ कहा जरूर हो लेकिन खुलकर राम मंदिर निर्माण पर कोई बयान न देने को लेकर लोगों के दिलों में कसक रह गई |
अयोध्या में बोले योगी पीएम मोदी ने भगवान राम के रामराज्य के सपने को किया साकार
अयोध्या में मंच से भाषण देते हुए सीएम योगी ने एक बड़ी घोषणा करते हुए फैजाबाद जिले का नाम अयोध्या करने की घोषणा कर दी | यह सुनते ही चारों तरफ तालियां बज उठी और जय श्रीराम के नारे गूंजे लगे | हालांकि जिले का नाम बदलने की बात पहले से चल रही थी लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन कयासों को सही साबित किया और फैजाबाद जिले का नाम अयोध्या घोषित कर दिया | वहीं मंच से अपने संबोधन में सीएम योगी ने भगवान राम के राम राज्य की परिकल्पना को मोदी सरकार द्वारा साकार करने की बात कही और कहा कि जिस तरह से गरीबों को घर देने का काम ,निशुल्क सिलेंडर बांटने का काम ,मुफ्त में बिजली लगाने का काम और गरीबों के बैंक में खाते खुलवाने का काम मोदी सरकार ने किया है निश्चित रूप से वह रामराज की परिकल्पना को साकार करने वाला है | सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने जात पंथ संप्रदाय का भेद नहीं किया और निस्वार्थ भावना से काम किया आज दक्षिण कोरिया के लोग भी इसी सोच को लेकर अयोध्या आए हैं |
इस वर्ष राम जानकी विवाह उत्सव में शामिल होने जनकपुर जायेंगे सीएम योगी-

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से अपने संबोधन के दौरान कहा कि अयोध्या और जनकपुर का पुराना नाता रहा है | देश के प्रधानमंत्री ने अयोध्या और जनकपुर के बीच बस सेवा को शुरू कर इस पौराणिक संबंध को और मजबूती दी है | उसी कड़ी में मेरा भी एक प्रयास है कि इस वर्ष भगवान राम जानकी के विवाह में मैं स्वयं संतों के साथ जनकपुर जाऊंगा | वहीं सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या के नाम से लोग घबराते रहे हैं मुझसे पहले भी कई लोग मुख्यमंत्री बने लेकिन अयोध्या आने से कतराते रहे | मैं अपने कार्यकाल में अब तक 6 बार अयोध्या आ चुका हूं | सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने अयोध्या को बिजली के नंगे तारों से मुक्त कर दिया | सरयू नदी में बहने वाले गंदे नालों को रोकने के लिए नमामि गंगा योजना के तहत अयोध्या को जोड़ा गया और इस योजना का शिलान्यास कर दिया गया है | हरि की पौड़ी के रूप में राम की पैड़ी बने इसके लिए भी काम चल रहा है |
भगवान राम के नाम पर होगा फैजाबाद में बनने वाला एयरपोर्ट, राजा दशरथ के नाम होगा मेडिकल कालेज-

अपने भाषण के दौरान अयोध्या के महत्व और पौराणिक इतिहास पर चर्चा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या की पहचान भगवान राम से है | इसलिए यहां बनने वाले एयरपोर्ट का नाम भगवान राम के नाम पर ही होगा | वही फैजाबाद में बन रहे मेडिकल कॉलेज का नाम भी महाराजा दशरथ के नाम से होगा | इसके अलावा अयोध्या में अनवरत रूप से विभिन्न देशों की रामलीला का मंचन होता रहेगा | जिससे लोग भगवान राम और उनके आदर्शों को समझ सके | अपने संबोधन के अंत में सीएम योगी ने दीपावली के पर्व पर सभी देश प्रदेश वासियों को बधाई दी और इस पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की |

Home / Faizabad / दीपोत्सव में बोले सीएम योगी – अब अयोध्या के नाम से जाना जाएगा फैजाबाद जिला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो