बड़ी खबर : आज अपने पहले सफ़र पर दिल्ली से रवाना होगी श्री रामायण एक्सप्रेस
फैजाबादPublished: Nov 14, 2018 01:30:12 pm
इस स्पेशल ट्रेन से रामायण के प्रसंग में शामिल सभी तीर्थ स्थलों की यात्रा करेंगे यात्री
बड़ी खबर : आज अपने पहले सफ़र पर दिल्ली से रवाना होगी श्री रामायण एक्सप्रेस अयोध्या : पूर्व घोषित श्री रामायण एक्सप्रेस अपने पहले सफ़र पर आज दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी | गुरुवार की सुबह 4:00 बजे यह विशेष ट्रेन अपने पहले पड़ाव पर अयोध्या में पहुंचेगी ,जहां इस ट्रेन का अयोध्या के साधू संत और राजनेता स्वागत करेंगे | यह त्त्रें भगवान श्री राम के जीवन काल से जुड़े इन तीर्थ स्थानों से होकर गुजरेगी जिनका जिक्र श्री राम चरित मानस में है | इतनी ही नहीं इस ट्रेन यात्रा की एक कड़ी हवाई यात्रा के रूप में श्री लंका की भी है लेकिन उसके लिए यात्रियों को अलग से भुगतान करना होगा | इस विशेष ट्रेन में 800 यात्रियों के सफर करने की सुविधा उपलब्ध है और आज ये ट्रेन दिल्ली से रवाना होने वाली है |