scriptजल्द निखरेगी अयोध्या का रेलवे स्टेशन | Railway station of Ayodhya will soon be ready | Patrika News
फैजाबाद

जल्द निखरेगी अयोध्या का रेलवे स्टेशन

राम नगरी अयोध्या में 18 माह में तैयार किया जायेगा आधुनिक व धार्मिक माडल स्टेशन

फैजाबादSep 23, 2018 / 10:53 am

Satya Prakash

ayodhya

जल्द निखरेगी अयोध्या का रेलवे स्टेशन

अयोध्या : राम नगरी अयोध्या के रेलवे स्टेशन को माडल स्टेशन बनाने को लेकर कवायत शुरू हो गई इस योजना के अंतर्गत अयोध्या रेलवे स्टेशन को आधुनिक के साथ धार्मिक वातावरण के अनुरूप बनाने की योजना हैं इस कार्यो को जल्द शुरू करने को लेकर केंद्रीय रेलवे इंजीनियरिंग बोर्ड के सदस्य स्टेशन का निरिक्षण के लिए अयोध्या पहुचें.
80 करोड़ के लागत से तैयार होगा रेलवे स्टेशन
केंद्र सरकार द्वारा अयोध्या में 80 करोड़ से माडल रेलवे स्टेशन बनाने को लेकर पूर्व में ही शिलान्यास किया गया था अब इस योजना को स्वरूप देने का कार्य शुरू होने वाला हैं यह कार्य को अक्टूबर माह से प्रारंभ कर दिया जाना हैं जिसको लेकर अयोध्या रेलवे स्टेशन का जायजा रेलवे इंजीनियरिंग बोर्ड के सदस्यों ने लिया इस योजना के मुताबित रेलवे स्टेशन का स्वरूप अयोध्या की गरिमा के अनुरूप होगा धार्मिकता को देखते हुए बनाया जायेगा जिसमे रामायण के प्रसंगों को चित्रण के माध्यम से संवारा जाएगा जिसके साथ अंडर एक्सलेटर सहित लिफ्टर व आधुनिक वेटिंग हॉल, फुट ओवर ब्रिज तथा डबल स्टोरी बिल्डिंग से सुसज्जित होने जा रहा है इस पूरे काम का खाका तैयार हो चुका है इस पर काम को अब जल्द शुरू होने की तैयारी हो चुकी हैं तथा लखनऊ अयोध्या के रेलवे लाइन पर बदले जा रहे पटरियों का भी निरिक्षण किया.
18 माह में तैयार हो माडल स्टेशन
अयोध्या पहुचें केंद्रीय रेलवे इंजीनियरिंग बोर्ड के सदस्य महेश कुमार गुप्ता ने बताया की पिछले साल 4400 किलोमीटर रेलवे लाइन के सुधारी करण का काम हुआ है जिसकी वजह से रेलवे दुर्घटना पर काफी हद तक रोक लग सकगी तथा बताया कि मार्च 2019 तक पूरे देश में मानवरहित क्रासिंग को समाप्त करने की योजना भी चल रही है जिसमे सबवे बनाकर मानव रहित क्रॉसिंग पर होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक थाम लगेगी तथा बताया अयोध्या रेलवे स्टेशन विकास का कार्य अक्टूबर माह में शुरू हो जाएगा जिसको पूरा होने में 18 माह का समय लगेगा।

Home / Faizabad / जल्द निखरेगी अयोध्या का रेलवे स्टेशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो