scriptVideo : प्रदेश सरकार के इस फैसले के खिलाफ सड़क पर उतरी सपा सीएम योगी को दिया अल्टीमेटम | Samajvadi Party Faizabad Protest Against Increase Electricity bill | Patrika News
फैजाबाद

Video : प्रदेश सरकार के इस फैसले के खिलाफ सड़क पर उतरी सपा सीएम योगी को दिया अल्टीमेटम

आरोप पहले नोटबंदी फिर GST लगाकर केंद्र सरकार ने व्यापारियों को कंगाल किया अब जनता की जेब पर योगी सरकार डालने जा रही है डाका

फैजाबादDec 07, 2017 / 04:36 pm

अनूप कुमार

Samajvadi Party Faizabad Protest Against Increase Electricity bill

Samajvadi Party Faizabad

फैजाबाद . समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की आह्वान पर प्रदेश में बिजली की दरों में वृद्धि को लेकर फैजाबाद में भी समाजवादी पार्टी ने धरना दिया,धरना सदर तहसील के सामने तिकोनिया पार्क में हुआ, धरने का नेतृत्व पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे ने किया पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे ने आरोप लगाया कि केंद्र व प्रदेश सरकार जनता के खिलाफ काम कर रही है, जिस तरह से बिजली के दरों में बताशा वृद्धि की गई है उससे किसानों के साथ साथ सभी वर्ग के लोगों को दिक्कतें होंगी इसलिए प्रदेश सरकार को बढ़ी हुई दरें वापस लेनी चाहिए, पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे ने कहा बिजली की दरों में बढ़ोतरी करके आम जनता पर प्रदेश सरकार ने अतिरिक्त बोझ डालने का काम किया है,पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे ने आरोप लगाया कि केंद्र प्रदेश सरकार पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है इसके साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार गरीब मजदूरों व मध्यम श्रेणी के लोगों का उत्पीड़न कर रही है, आने वाले समय में जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी.सपा के इस विरोध प्रदर्शन में शामिल नेताओं ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जनता के साथ नाइंसाफी का आरोप लगाया
सपा नेताओं के आरोप पहले नोटबंदी फिर GST लगाकर केंद्र सरकार ने व्यापारियों को कंगाल किया अब जनता की जेब पर योगी सरकार डालने जा रही है डाका

इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता शामिल हुए धरने को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने पहले नोटबंदी और उसके बाद GST लगाकर देश के व्यापारियों की कमर तोड़ दी थी वहीँ अब बिजली की दरों में इजाफा कर प्रदेश की जनता का आर्थिक शोषण करने की योजना प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लागू कर रही है . बिजली की दरें बढाए जाने से प्रदेश का गरीब किसान और माध्यम वर्ग की जनता पर महंगाई का बोझ और बढेगा ,समाजवादी पार्टी प्रदेश सरकार के इस निर्णय का घोर विरोध करती है और आज के प्रदर्शन के जरिये हम प्रदेश की सरकार को ये सन्देश देना चाहते हैं कि अगर बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस नहीं लिया गया तो समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में और उग्र आन्दोलन करेगी .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो