scriptप्रयागराज कुंभ के पहले अयोध्या में होगा समरसता कुंभ जुटेंगे 3500 विद्वान | Samrasta Kumbh will be held In awadh University Faizabad On 15 Dec | Patrika News
फैजाबाद

प्रयागराज कुंभ के पहले अयोध्या में होगा समरसता कुंभ जुटेंगे 3500 विद्वान

योगी सरकार करा रही है प्रदेश में पांच स्थानों पर समरसता कुंभ

फैजाबादOct 26, 2018 / 05:24 pm

अनूप कुमार

Samrasta Kumbh will be held In awadh University Faizabad On 15 Dec

प्रयागराज कुंभ के पहले अयोध्या में होगा समरसता कुंभ जुटेंगे 3500 विद्वान


फैजाबाद : प्रयागराज कुंभ के पहले प्रदेश में समरसता कुंभ का आयोजन होगा । समरसता कुंभ में सभी धर्मों का समागम होगा।प्रदेश के 5 स्थानों पर समरसता कुंभ का आयोजन होगा ।जी हां प्रयागराज में 15 जनवरी से शुरु होने वाले कुंभ से पहले प्रदेश सरकार समरसता कुंभ का आयोजन कर रही है | अयोध्या में 15 वर्ष 16 दिसंबर को समरसता कुंभ आयोजित होगा ।अयोध्या के समरसता कुंभ में देश के 3500 अतिथि शरीक होंगे । वहीँ इस आयोजन की ख़ास बात ये होगी कि प्रदूषण की समस्या को देखते हुए महाकुम्भ में शामिल होने वाले सभी मेहमान ई रिक्शा से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे | अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मनोज दीक्षित ने बताया कि इस आयोजन को भव्य रूप से संपन्न कराने के लिए फैजाबाद के अवध विश्वविद्यालय में तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं |
योगी सरकार करा रही है प्रदेश में पांच स्थानों पर समरसता कुंभ

प्रदेश में 5 स्थानों पर समरसता कुंभ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के सभी धर्मों का समागम देखा जाएगा। समरसता के कार्यों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा।देश के विद्वान समरसता कुंभ में अपने विचार प्रकट करेंगे। अयोध्या में 15 वर्ष 16 दिसंबर को अवध विश्वविद्यालय के ग्राउंड में समरसता कुंभ का आयोजन किया जा रहा है।15 दिसंबर को प्रथम सत्र में उद्घाटन सत्र का व्याख्यान और दूसरे दिन भी समरसता पर व्याख्यान व समापन का कार्यक्रम रखा गया है। इस समरसता कुंभ को सफल संपन्न करने के लिए 3 समितियां बनाई गई हैं।
काशी विद्यापीठ बनारस में होगा पहला पर्यावरण समरसता कुंभ प्रयागराज में होगा समापन

पहली आयोजन समिति जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा डिप्टी सीएम केशव मौर्य संरक्षक मंडल के सदस्य हैं। दूसरे क्रम में संचालन समिति में भागैया और सुनील देशपांडे मार्गदर्शक की भूमिका में रहेंगे। व्यवस्था समिति के अंतर्गत अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय व विधायक वेद प्रकाश गुप्ता सहित कई अन्य गणमान्य व्यवस्था देखेंगे। प्रदेश का पहला समरसता कुंभ पर्यावरण कुंभ काशी विद्यापीठ में एक व दो दिसंबर को आयोजित किया गया है जबकि दूसरा नारी शक्ति कुंभ 8 व 9 दिसंबर को आगरा में,तीसरा समरसता कुंभ 15 व 16 दिसंबर को अयोध्या के अवध विश्वविद्यालय में, चौथा युवा कुंभ 22 व 23 दिसंबर को लखनऊ विश्वविद्यालय में, व पांचवा संस्कृत कुंभ 30 जनवरी को प्रयागराज में आयोजित होगा जिसकी तैयारियां व्यापक स्तर पर शुरू कर दी गई है। अयोध्या के समरसता कुंभ के लिए कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री व डॉ महेंद्र सिंह को प्रभारी बनाया गया है ।

Home / Faizabad / प्रयागराज कुंभ के पहले अयोध्या में होगा समरसता कुंभ जुटेंगे 3500 विद्वान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो