scriptग्रामीण रह गए हैरान जब सीडीओ साहब फावड़ा लेकर करने लगे खुदाई | Swaksh Bharat Mission Programe Organized In Faizabad | Patrika News
फैजाबाद

ग्रामीण रह गए हैरान जब सीडीओ साहब फावड़ा लेकर करने लगे खुदाई

जिले के एक बड़े आधिकारी के हांथों में झाड़ू और फावड़ा देखकर ग्रामीण भी हैरान दिखे और उन्होंने भी इस सफाई अभियान में अपनी भागीदारी दिखाई

फैजाबादSep 18, 2017 / 11:04 am

अनूप कुमार

Swaksh Bharat Mission Programe Organized In Faizabad

Swaksh Bharat Mission

फैजाबाद . देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वक्ष भारत मिशन के तहत पूरे देश में चलाये जा रहे स्वक्षता अभियान को लेकर दिलचस्प तस्वीरें देखने को मिलती रही हैं . देश के प्रधानमंत्री से लेकर अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री तमाम राजनेता और फ़िल्मी जगत की हस्तियों ने हांथों में झाड़ू लेकर स्वक्षता के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है . बीते रविवार को पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को भी स्वक्षता अभियान दिवस के रूप में मनाया गया , लेकिन इस अभियान को रफ़्तार देने में सरकारी अमले के कुछ ऐसे भी अधिकारी हैं जो ऐसे प्रयास करते रहते हैं जो न सिर्फ एक मिसाल हैं बल्कि समाज को जगाने का काम भी करते हैं . ऐसे ही एक अधिकारी है फैजाबाद के सीडीओ (मुख्य विकास अधिकारी ) जिन्होंने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर ग्रामीण भी हैरान रह गए . स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के बैनर तले ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रातः 04ः00 बजे खुले में शौच से होने वाली घातक बीमारियों से बचाव हेतु विकास खण्ड-मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत-खजुरी मिर्जापुर में मुख्य विकास अधिकारी, फैजाबाद रवीश कुमार गुप्ता की अगवानी में जनपद एवं विकासखण्ड के अधिकारियों ने शौचालय के लाभार्थियों को जागरूक करते हुये शौचालय निर्माण हेतु स्वयं गढ्ढ़े खोदे एवं स्वच्छता के प्रति लागों को सफाई अभियान में जागरूकता को बढ़ावा देते हुये स्वयं ही झाड़ू लगा कर आमजन को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुये जनभावनाएं जागृत किया . प्रधानमंत्री जी द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को शौचालय निर्माण कराने के पश्चात् ही अन्तिम किश्त दिये जाने का भी निर्देश दिया. उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी, सभाजीत पाण्डेय, जिला सम्नव्यक श्री दीपक कुमार, सहायक विकास अधिकारी, खण्ड प्रेरक श्री कपिल सिंह एवं मास्टर ट्रेनर-श्री अजय कुमार वाल्मीकि, शैलेन्द्र सिंह, शमशेद खाँ इत्यादि भी उपस्थित रहे. वहीँ जिले के एक बड़े आधिकारी के हांथों में झाड़ू और फावड़ा देखकर ग्रामीण भी हैरान दिखे और उन्होंने भी इस सफाई अभियान में अपनी भागीदारी दिखाई .

Home / Faizabad / ग्रामीण रह गए हैरान जब सीडीओ साहब फावड़ा लेकर करने लगे खुदाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो