scriptडांट से नहीं, “मम्मी स्पेशल हेयरकट” से सुधरेंगे बच्चे | Children will not discipline by scolding but by mummy special hair | Patrika News
फैशन

डांट से नहीं, “मम्मी स्पेशल हेयरकट” से सुधरेंगे बच्चे

अमरीका के रॉक हिल की रहने वाली महिला ने स्कूल में बेटे की बदमाशी पर अंकुश लगाने के लिए उसका सिर खास तरीके से मुड़वा दिया

Oct 11, 2015 / 11:44 am

भूप सिंह

Life and style

Life and style

अगर आपका बच्चा स्कूल में बदमाशी कर रहा है और मारने-पीटने या डांटने फटकारने पर भी नहीं सुधर रहा है तो आप क्या करेंगे? साउथ कैरोलिना (अमरीका) के रॉक हिल की रहने वाली महिला ने स्कूल में बेटे की बदमाशी पर अंकुश लगाने के लिए उसका सिर खास तरीके से मुड़वा दिया। इस स्टाइल को “बेंजामिन बटन स्पेशल” हेयरकट नाम दिया गया है। हेयरकट से बच्चे शर्मिदगी महसूस करते हैं और बदमाशी पर लगाम लगती है। इसे मम्मी स्पेशल हेयरकट भी कहा जा रहा है। इतना ही नहीं उस महिला ने बेटे को सबक सिखाने के लिए लड़कियों द्वारा पहना जाने वाला टुटु, जूते व अंडर गारमेंट्स पहनाकर वॉलमार्ट स्टोर में घुमाया। महिला ने बताया कि डांटने या पीटने के बावजूद बेटे की बदमाशियां कम नहीं हो रही थी, इसलिए यह तरीका खोजा। अमरीका में बच्चों को पीटने पर सख्त मनाही है। कुछ लोगों ने इसेे इमोशनल अत्याचार बताया तो अधिकतर ने बिगड़ैल बच्चों को सुधारने का अच्छा तरीका।

पहले बेटे पर आजमाया
बच्चों को बदमाशी करने से रोकने के लिए ए-1 कूट्ड सैलून के मालिक रसेल प्रेडरिक ने यह तकीका खोजा। उनका बेटा अक्सर शैतानी करता था, उसे सुधारने के लिए रसेल ने पहले अपने बेटे का बेंजामिन बटन स्पेशल हेयरकट किया, जिसके बाद उसकी बदमाशी कम हो गई और पढ़ाई में ग्रेड सुधरने लगे।

Home / Fashion / डांट से नहीं, “मम्मी स्पेशल हेयरकट” से सुधरेंगे बच्चे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो