scriptलेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स : आजमाइए डेनिम एसेसरीज | Denim accessories in fashion | Patrika News
फैशन

लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स : आजमाइए डेनिम एसेसरीज

एक समय था जब डेनिम क्लॉथ को आप जीन्स या जैकेट के साथ ही पहनते थे।

Jun 03, 2018 / 04:32 pm

अमनप्रीत कौर

fashion

fashion

एक समय था जब डेनिम क्लॉथ को आप जीन्स या जैकेट के साथ ही पहनते थे। अब इसे एसेसरीज में बहुत पसंद किया जा रहा है। इन दिनों सॉफ्ट और स्ट्रेचेबल फॉर्मेट में आने वाला डेनिम क्लॉथ हर कहीं नजर आ रहा है। शर्ट, बैग, हेयरपिन और इयररिंग में भी डेनिम ने अपनी एक खास जगह बना ली है।
डेनिम बॉबी पिन

ऐसा पिन आप घर पर भी तैयार कर सकती हैं। इसके लिए साधारण बॉबी पिन लीजिए और उस पर पुरानी डेनिम जीन्स के लूप काटकर लगा लीजिए। मैचिंग परिधानों के साथ यह डेनिम बॉबी पिन बहुत अच्छा लगेगा।
डेनिम क्रॉप शर्ट

सॉफ्ट डेनिम फेब्रिक से बने क्रॉप शर्ट इन दिनों काफी चलन में हैं। इन पर स्टार या दूसरे तरह का एक समान प्रिंट होता है और इनकी स्लीव्ज थ्री-फोर्थ लंबाई की होती है। आप इस तरह के क्रॉप शर्ट को किसी डेनिम जीन्स के साथ पहन सकती हैं। आगामी बारिश के मौसम में ऐसे शर्ट बहुत कम्फर्टेबल रहेंगे।
डेनिम हूप इयरिंग्स

आप डेनिम के साथ एक प्रयोग यह भी कर सकती हैं किसी चौड़ी इयररिंग पर इस फेब्रिक को हाइलाइट करें और इसे अपना फैशन स्टेटमेंट बनाएं। इस तरह के हूप इयररिंग सभी का ध्यान खीचेंगे।
डेनिम जिम बैग

डेनिम जिम बैग आपके स्टाइल को बढ़ाने में मददगार साबित होगा। इस तरह के छोटे बैग आप कॉलेज में भी ले जा सकती हैं। यदि आप क्लच या दूसरे छोटे हैंडबैग का प्रयोग करती हैं तो उन्हें भी आप डेनिम में चुन सकती हैं। यदि बारिश के लिए बैग का चुनाव कर रही हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि डेनिम के साथ ही कोई वॉटरप्रूफ कवरिंग इस तरह के बैग में अवश्य हो।
जूनियर्स के लिए फंकी डेनिम कलेक्शन

यदि आप बच्चों को स्टाइलिश लुक में देखना चाहती हैं तो उनके लिए भी डेनिम की खास एसेसरीज को चुना जा सकता है।

डेनिम बेरै हैट
समर्स में डेनिम की बेरै हैट का कोई मुकाबला नहीं है। ये न सिर्फ धूप से बच्चों को बचाती हैं बल्कि उनके स्टाइल को भी बढ़ाती हैं। यदि बेरै पसंद नहीं तो आप साधारण कैप भी डेनिम फेब्रिक में चुन सकते हैं। इसके साथ डेनिम जैकेट को मैच किया जा सकता है।
डेनिम रेन गियर

आगामी सीजन को देखते हुए आप बच्चों को बूट्स और छाते भी इस तरह के दिलवा सकते हैं जो डेनिम का लुक दें। हालांकि इन रेन गियर में वॉटरपू्रफिंग के लिए दूसरा फेब्रिक भी मिक्स होता है।
बच्चों के लिए शूज, हेयर बैंड, बेल्ट, स्कर्ट, रिस्ट बैंड और हाफ स्लीव्ज जैकेट भी डेनिम के चुने जा सकते हैं। इनमें रंगों के भी ढेरों विकल्प मौजूद हैं।

Home / Fashion / लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स : आजमाइए डेनिम एसेसरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो