scriptPearls Galore, Met Gala 2023: सेलेब्रिटीज ने पर्ल्स पहन कर फैशन डिज़ाइनर कार्ल लेगरफेल्ड को किया याद | Pearls Galore, Met Gala 2023: Alia Bhatt, Celebs Honour Karl Lagerfel | Patrika News
फैशन

Pearls Galore, Met Gala 2023: सेलेब्रिटीज ने पर्ल्स पहन कर फैशन डिज़ाइनर कार्ल लेगरफेल्ड को किया याद

Pearls Galore, Met Gala 2023: इस साल के मेट गाला रेड कारपेट पर कई सेलिब्रिटीज ने जाने-माने जर्मन फैशन डिजाइनर कार्ल लेगरफेल्ड की सिग्नेचर स्टाइल को ट्रिब्यूट दिया। जिनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी शामिल हैं। आलिया भट्ट के अलावा ऐनी हैथवे, किम कार्दशियन, लिज़्ज़ो और अन्य कई सेलेब्स ने अपने ऑउटफिट को पर्ल से सजा कर कार्ल लेगरफेल्ड को याद किया।

नई दिल्लीMay 02, 2023 / 03:59 pm

Namita Kalla

,

Pearls of Fashion: The Met Gala 2023 Celebrities Pay Tribute to Karl Lagerfeld

Pearls Galore, Met Gala 2023: पर्ल्स को हमेशा से उनकी नेचुरल ब्यूटी व शाइन के लिए सेलिब्रेट किया गया है। फैशन डिजाइनर्स अपनी क्रिएटिविटी के चलते कई एक्सपेरिमेंट्स करते हैं, इन दोनों वे पर्ल्स पर मेहरबान हैं। सोमवार रात को हाॅलीवुड इंडस्ट्री का सबसे बड़ा फैशन इवेंट मेट गाला 2023 शुरू हुआ। यह एनुअल इवेंट हर साल मई के महीने में होता है। इस साल सोमवार, 1 मई से इसकी शुरुआत हुई जहां सेलेब्रिटीज एक से बढ़कर एक डिजाइनर वियर में नजर आयीं। बॉलीवुड से प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट ने भी इस मेगा इवेंट मैं शिरकत की। प्रियंका पिछले कुछ सालों से मेटगाला अटेंड कर रहीं है वहीं आलिया भट्ट का यह पहला एक्सपीरियंस है। इस इवेंट में डेब्यू के लिए आलिया ने डिजाइनर प्रबल गुरुंग का डिजाइन किया पर्ल्स से सजा बेहद खूबसूरत व्हाइट गाउन पहना। आलिया भट्ट के इस डिजाइनर गाउन में प्रबल गुरुंग ने करीब 100,000 (एक लाख ) पर्ल्स जड़े हैं।

metgala6.jpg

Pearls Galore, Met Gala 2023:
हॉलीवुड की बात करें तो सलमा हायेक से लेकर ऐनी हैथवे , किम कार्दशियन, लिज़्ज़ो और अन्य सेलेब्स ने अपने ऑउटफिट को पर्ल से सजाया। दरहसल इस साल के Met Gala red carpet पर कई सेलिब्रिटीज ने जाने-माने जर्मन फैशन डिजाइनर कार्ल लेगरफेल्ड की सिग्नेचर स्टाइल को ट्रिब्यूट दिया। जिनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी शामिल हैं।
metgala4.jpg


Kim Kardashian:
फैशन डिज़ाइनर डैनियल रोजबेरी द्वारा कस्टम शिआपरेली में अमेरिकी सोशलाइट किम कार्दशियन फैशन डिजाइनर कार्ल लेगरफेल्ड को ट्रिब्यूट देते हुए कुछ इस तरह नजर आयीं।

The Pearl Trend: मशहूर फ्रेंच फैशन डिज़ाइनर और चैनल ब्रांड की फाउंडर कोको चैनल (1883-1971) अपने स्टाइल और फैशन सेंस के लिए फेमस थीं। उन्हें अक्सर पर्ल्स से खुद को स्टाइल करते देखा गया था। उनके इसी स्टाइल कोड को जाने-माने जर्मन फैशन डिजाइनर कार्ल लेगरफेल्ड
(1933- 2019), जो चैनल फैशन हाउस के क्रिएटिव डायरेक्टर थे, ने ब्रांड के सिग्नेचर स्टाइल में बदल दिया।

metgalakaling.jpg

Salma Hayek: पर्ल डिटेलिंग के साथ सलमा हायेक ने रेड कलर का गुच्ची ब्रांड से लिया गाउन पहना है। इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करते हुए हायेक ने लिखा : For you Karl ♥️
metgalasalmahayek.jpg

Lizzo Beeating:
लिज़ो का गाउन चैनल ब्रांड से है।

metgalaavamax.jpg

Ava Max:
आर्टिस्ट ऐवा मैक्स ने पर्ल्स से सजे गाउन में शिरकत की। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा : ‘What an honor to pay tribute to the incredibly inspirational Karl Lagerfeld for my Met Gala debut’
metgalaannehathway.jpg

Anne Hathway:
मशहूर एक्ट्रेस ऐनी हैथवे ने पर्ल्स जड़ा हुआ ड्रेस जो डिजाइनर ब्रांड वर्साचे (Versace) से है, पहना है।

यह भी पढ़ें

रेड कारपेट पर आलिया भट्ट ने व्हाइट गाउन में मारी एंट्री, लोग बोले- आसमान से परी आ गई

Home / Fashion / Pearls Galore, Met Gala 2023: सेलेब्रिटीज ने पर्ल्स पहन कर फैशन डिज़ाइनर कार्ल लेगरफेल्ड को किया याद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो