नई दिल्लीPublished: Apr 07, 2023 03:49:05 pm
Namita Kalla
Gorgeous Designer Blouses : क्या आप भी अपनी कजिन या बेस्ट फ्रेंड की शादी में ग्लैमरस और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं ? क्या आप भी शानदार लेहंगा, डेलिकेट दुपट्टा और फैशनेबल ब्लाउज फ्लॉन्ट करना चाहती है? अगर आप हैं दुल्हनिया की दोस्त तो उनकी वेड़िंग के लिए यहां से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। पॉपुलर डिजाइनर्स फाल्गुनी-शेन पीकॉक (Falguni-Shane Peacock) के इस नए कलेक्शन में आपको इंस्पिरेशन की कमी नहीं मिलेगी। इस डिजाइनर डुओ (designer duo) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीरें साझा की हैं।
Stunning Designer Blouses : ब्राइड्समेड्स किसी भी शादी के फंक्शन की जान होती है। दुल्हन का हर काम करने से लेकर उसके लुक से अपना लुक मैच करती हुई इस सहेली के ड्रेस दुल्हन की सुंदरता भी खूब होती है। साथ ही उसका अपना लुक दुल्हन के लुक को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। ब्राइड्समेड, यानी दुल्हन की सखी सहेली को ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक देने के लिए अपने लेटेस्ट लेहेंगा कलेक्शन में पॉपुलर डिजाइनर्स फाल्गुनी शेन पीकॉक ने बहुत ही खूबसूरत लहंगे डिजाइन किये हैं जो पस्टेल, हल्के और ताज़ा रंगों में तैयार किये गए हैं। पिंक- पीच के पेस्टल शेड्स से लेकर बेज- आइवरी के लाइट शेड्स तक, बारीक एम्ब्रॉयडरी और डेलिकेट मोटिफ्स से बने ये लहंगे ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है जो किसी भी दुल्हन की सहेली का दिल लुभा लेगा।