नई दिल्लीPublished: Apr 20, 2023 04:22:57 pm
Namita Kalla
World Earth Day 2023, Eco-Fashion: हमारे देश में कुछ ऐसे फैशन डिजाइनर्स है जिन्होंने ये साबित किया है की सस्टेनेबल फैशन (eco or sustainable fashion ) न केवल संभव है बल्कि सुंदर,स्टाइलिश और फैशनेबल भी है। वर्ल्ड अर्थ डे के मौके पर इस आर्टिकल में ऐसे ही एक पॉपुलर फैशन डिज़ाइनर के बारे में जानते है।
World Earth Day 2023, Eco-fashion: वर्ल्ड अर्थ डे एक एनुअल सेलिब्रेशन है जो हर साल अप्रैल 22 को मनाया जाता है। इस सेलिब्रेशन का उद्देश्य हमारे प्लेनेट और यहां के एनवायरनमेंट की सुरक्षा और देखरेख के लिए जागरूकता फैलाना और प्लेनेट को ग्रीन बनाने के लिए सभी को एकजुट होना है। हम में से कई लोग इस प्लेनेट को बेहतर बनाने के लिए अपना सहयोग देते है। कुछ एनवायरनमेंट फ्रेंडली फैशन डिजाइनर्स भी प्लेनेट को ग्रीन बनाये रखने में अपना योगदान देते है। ऐसी ही एक पॉपुलर फैशन डिजाइनर है अनीता डोंगरे (Anita Dongre) जो सस्टेनेबल फैशन के लिए जानी जाती हैं। वह पिछले दो दशक से अधिक समय से अपने ब्रांड के द्वारा सस्टेनेबल फैशन को प्रमोट कर रहीं है। अनीता डोंगरे अपने फैशन कलेक्शन में नेचुरल और आर्गेनिक मैटेरियल्स का इस्तेमाल करती हैं। इनमें हाथ से बने फैब्रिक, आर्गेनिक कॉटन के अलावा रिसाइकल्ड मटेरियल शामिल हैं।